Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Slaughter House : स्लॉटर हाऊस में आपस में भिड़े दो कसाई, एक ने चापड़ से दूसरे को काटा- हो गई दर्दनाक मौत

Slaughter House in Uttar Pradesh बंथर स्थित स्लाटर हाउस के मांस डिवीजन में मांस काटने के दौरान 35 वर्षीय मजदूर बाबू निवासी बेलदारन टोला उत्तरी नानपारा जिला बहराइच व नूर मोहम्मद निवासी मुहल्ला इमामबड़ा जिला गोंडा के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि नूर मोहम्मद ने चापड़ से बाबू पर हमला बोल दिया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 11 May 2024 06:02 PM (IST)
Hero Image
Slaughter House : पशुओं को काटने वाले चापड़ से स्लॉटर हाऊस में किया हमला, हो गई दर्दनाक मौत

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अचलगंज क्षेत्र के बंथर स्थित एग्रीकाम फूड (स्लाटर हाउस) में मांस काटने के दौरान दो मजदूरों में झगड़ा हो गया। एक ने दूसरे पर चापड़ से हमला कर दिया। कानपुर के निजी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

चापड़ से किया हमला 

बंथर स्थित स्लाटर हाउस के मांस डिवीजन में मांस काटने के दौरान 35 वर्षीय मजदूर बाबू निवासी बेलदारन टोला, उत्तरी नानपारा जिला बहराइच व नूर मोहम्मद निवासी मुहल्ला इमामबड़ा जिला गोंडा के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि नूर मोहम्मद ने चापड़ से बाबू पर हमला बोल दिया।

स्लाटर हाउस प्रबंधन ने निजी वाहन से उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अचलगंज एसओ संजीव कुशवाहा नूर मुहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। दिवंगत के स्वजन को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।