Move to Jagran APP

यूपी में मोबाइल चोरी के शक में किशोर को तालिबानी सजा, पोल में रस्सी से बांधकर पीटा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर के अकवाबाद गांव में दबंगों ने मोबाइल चोरी के शक पर एक किशोर को बिजली खंभे में बांधकर पीटा। पीटने के बाद उसे घंटों बांधकर खड़ा रखा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि स्वजन से तहरीर लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By ankit mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 04 Aug 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
खंभे से बांधकर किशोर को पीटा गया (स्क्रीनग्राब)
जागरण संवाददाता, उन्नाव। बीघापुर क्षेत्र के अकवाबाद गांव में दबंगों ने मोबाइल चोरी के शक पर एक किशोर को बिजली के खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उसे बांधकर घंटों खड़ा रखा। स्वजन पर दबाव बनाकर उन्हें चुप करा दिया। इंटरनेट मीडिया पर किशोर का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की है।

अकवाबाद गांव निवासी मुकेश पासवान ने गांव के ही एक 15 वर्षीय किशोर पर फोन चोरी का आरोप लगा मारपीट की। जब किशोर ने इसका विरोध किया, तो मुकेश ने उसे गांव में लगे बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की।

खंभे से बांधकर पीटा

परिवार के लोगों ने जब विरोध किया, तो मुकेश ने उन्हें भी धमकाया। इसके बाद किशोर को बिजली के खंभे से हटाकर घर के दरवाजे पर सीमेंट के खंभे से बांध दिया और उसे प्रताडित किया। गांव के लोगों ने दबाव बनाकर मामले को दबा दिया।

किशोर एक ढाबे पर मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। उसके तीन बहनें हैं, जिनमें से एक का विवाह हो चुका है और दो अविवाहित हैं। घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर है। मामले का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि स्वजन से तहरीर लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला की परिक्रमा के लिए बनेगा 790 मीटर लंबा कॉरिडोर, 14 फीट तक होगी चौड़ाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।