Move to Jagran APP

गांव में काफी देर से खड़ा था डंपर, ड्राइवर नहीं निकल रहा था बाहर- लोगों ने केबिन में झांककर देखा तो नजारा देख उड़ गए होश

जौनपुर जिला के थाना सरपतहा के गांव कटघर नगर निवासी 28 वर्षीय विपिन गिरी पुत्र राम कृपाल डंपर चलाकर परिवार का गुजारा चलाता था। शनिवार को संडीला में मौरंग गिराकर लौट रहा था। दोपहर तीन बजे औरास के सीमऊ के पास डंपर खड़ा हो गया। रविवार सुबह तक उसे खड़ा देख ग्रामीण पहुंचे तो चालक का केबिन में शव देख सकते में आ गए।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 23 Jun 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
डंपर के केबिन मे लगा पंखा चलता मिला।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। संडीला-चकलवंशी मार्ग पर सीमऊ शारदा नहर पुर के पास रविवार सुबह चालक का शव डंपर की केबिन में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। चालक के पास मिले मोबाइल की मदद से उसके स्वजन को सूचना दी। नशीला पदार्थ खिलाने से मौत होने व नकदी डीजल लूटने की चर्चा है। पुलिस गर्मी से मौत की संभावना जता रही है।

सुबह ग्रामीणों ने केबिन में देखा शव

जौनपुर जिला के थाना सरपतहा के गांव कटघर नगर निवासी 28 वर्षीय विपिन गिरी पुत्र राम कृपाल डंपर चलाकर परिवार का गुजारा चलाता था। शनिवार को संडीला में मौरंग गिराकर लौट रहा था। दोपहर तीन बजे औरास के सीमऊ के पास डंपर खड़ा हो गया। रविवार सुबह तक उसे खड़ा देख ग्रामीण पहुंचे तो चालक का केबिन में शव देख सकते में आ गए।

लूट होने की चर्चा जोरो पर 

डंपर की डीजल टंकी का ढक्कन खुला होने और टंकी खाली होने से डीजल निकालने व लोअर की जेब बाहर निकली होने से नकदी व डीजल लूटने की भी चर्चा है। की।पुलिस से सूचना पाकर पहुंचे भाई विवेक ने चालक की पहचान विपिन के रूप में की। ग्रामीणों के अनुसार किसी ने नशीला पदार्थ खिला कर लूट की है।

वहीं पुलिस गर्मी के चलते मौत की संभावना जता रही है। डंपर के केबिन मे लगा पंखा चलता मिला। थाना प्रभारी रेखा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गर्मी से मौत की संभावना लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।