Move to Jagran APP

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, कंटेनर में जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो; एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मटरिया के पास एक कंटेनर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पीछे से घुस गई जिससे पिता और उनके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों गाजियाबाद से गया बिहार जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

By anil awasthi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:24 AM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस (फोटो- जागरण)
जागरण संवाददाता, उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मटरिया के सामने पीली पट्टी के अंदर पार्किंग लेन में खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पीछे से घुस गई। हादसे में पिता व दो पुत्र की मौत हो गई। पिता-पुत्र कार से गाजियाबाद से गया बिहार जा रहे थे। स्वजन को पुलिस ने हादसे की जानकारी दी तो कोहराम मच गया।

गाजियाबाद निवासी 50 वर्षीय संजय निवासी राहुल बिहार बहरामपुर गाजियाबाद अपने दो पुत्र 35 वर्षीय गौरव व 30 वर्षीय सौरभ के साथ स्कॉर्पियो से आगरा एक्सप्रेस-वे से होते हुए गया बिहार जा रहे थे। तभी रविवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे मटरिया के सामने एक्सप्रेसवे पर किनारे पीली पट्टी में खड़े कंटेनर में पीछे से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुस गई। जिससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यूपीडा और पुलिस टीम ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल लखनऊ पहुंचाया। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को किनारे किया। जिसमे जेवर, नकदी, व अन्य उपहार रखे मिले। सभी के किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जाने की आशंका है। मोहान चौकी इंचार्ज अनिल कुमार साहू ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजा गया है।

यूपीडा सुरक्षा अधिकारी आर के चंदेल ने बताया कि कंटेनर पीली पट्टी में खड़ा कर चालक दैनिक क्रिया करने लगा था तभी पीछे से कार घुस गई। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है। कंटेनर में क्या लदा है खोल कर नहीं देखा गया है। कार चालक को झपकी लगने से हादसे का अनुमान लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

इसे भी पढ़ें: बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ... करहल में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज; बताई कांग्रेस और मुलायम की 'दुश्मनी'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।