बड़ा हादसा टलाः एक ट्रैक पर दो ट्रेनें देख उन्नाव स्टेशन पर भगदड़
उन्नाव जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दो ट्रेनों की सूचना ने रेल यात्रियों के होश उड़ा दिए। हादसा रोकने के लिए आनन-फानन में प्लेटफार्म में परिवर्तन कर दिया गया।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2016 09:06 PM (IST)
उन्नाव (जेएनएन)। उन्नाव जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दो ट्रेनों के होने की सूचना ने रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के होश उड़ा दिए। रेल हादसा न हो इसके लिए आनन-फानन में ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन कर दिया गया। ट्रेन का सिग्नल होने की वजह से यात्रियों में प्लेटफार्म बदलने की भगदड़ मच गई। ट्रेन पकडऩे के चक्कर में कई यात्री रेलवे लाइन के सहारे ही प्लेटफार्म पर पहुंचे। इस बीच आरपीएफ वहां जा पहुंची। जहां उसने यात्रियों को पटरी से हटाकर फुट ओवरब्रिज से जाने के लिए कहा।
5 साल में 24 हजार किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य: प्रभुमुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रथ यात्रा कार्यक्रम की वजह से कानपुर, लखनऊ, रायबरेली जाने वालों का सारा लोड ट्रेनों पर आ गया। इसकी वजह से ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरकर दौड़ रही थी। कानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। गुरुवार शाम सवा 5 बजे कानपुर-रायबरेली और लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सिग्नल एक साथ हो गया। दोनों ट्रेनें उन्नाव जंक्शन के आउटर से कुछ मीटर की दूरी पर थी। रायबरेली पैसेंजर को एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर प्लेटफार्म पर आना था। इसी समय आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ छोर से चली आ रही थी।
देखें तस्वीरें : अखिलेश यादव की विकास से विजय की ओर यात्रा में उमड़ा जनसैलाबएक पर दो ट्रेनों को देख रेलवे परिचालन विभाग ने आनन-फानन में प्लेटफार्म को बदलने का फैसला लिया। दोनों ट्रेनों के यात्री पहले से तय प्लेटफार्म पर खड़े थे। उसी बीच प्लेटफार्म पर अनाउंसमेंट हुआ कि रायबरेली पैसेंजर के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन दो के स्थान पर तीन पर आएगी। दो नंबर प्लेटफार्म पर आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने का सिग्नल है। यह सुन यात्रियों के बीच प्लेटफार्म बदलने की भगदड़ मच गई। कुछ तो जल्दी के चक्कर में रेलवे लाइन पर गिर भी गए। उन्हें दूसरे यात्रियों ने दौड़ कर पटरी से हटाया। यात्रियों की भीड़ अधिक होने की वजह से अधिकतर यात्री प्लेटफार्म बदलने के लिए पटरी का ही सहारा ले रहे थे। इसमें महिलाएं, बुजुर्ग, विकलांग, बच्चे सभी शामिल थे। सूचना पर आरपीएफ के दो जवान वहां जा पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे लाइन पर जाने से यात्रियों को रोका।
आजमगढ़ एक्सप्रेस पर पथराव, दो यात्री घायलआजमगढ़ एक्सप्रेस पर मानिकपुर में गुरुवार शाम अवैध वेंडरों ने पथराव कर दिया। इसमें दो यात्री घायल हो गए। ट्रेन के इलाहाबाद पहुंचने पर घायलों का इलाज किया गया। साप्ताहिक 11053 लोकमान्य तिलक- आजमगढ़ स्पेशल गुरुवार की दोपहर सवा एक बजे सतना पहुंची थी। वहां पर कुछ अवैध वेंडर ट्रेन में माला बेच रहे थे। एस-7 कोच में सवार कुछ यात्रियों का माला बेचने वाले वेंडरों से विवाद हो गया। यात्रियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। एक वेंडर मानिकपुर का रहने वाला था। उसने मानिकपुर में अपने कई साथियों को बुला लिया। वेंडर और उसके साथियों ने यहां ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे एस-7 में सवार सुनीता पति बेंचू लाल निवासी मोहम्मदाबाद, आजमगढ़ और अब्दुल रफ्फाज निवासी छित्तीपुर, सरायमीर, आजमगढ़ को चोट आई। वहां से ट्रेन चली तो रात करीब आठ बजे इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नौ पर पहुंची। डॉक्टरों और जीआरपी को पहले ही सूचना दे दी गई थी। ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी ने घायलों को उतारा और प्लेटफार्म पर उनका इलाज हुआ। करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही। इलाज होने के बाद इसी ट्रेन से यात्रियों को आजमगढ़ के लिए भेज दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।