UP Villages: यूपी के इस जिले में 60 गांव बनेंगे हाईटेक, जमीन खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले!
उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण (यूएसडीए) अपने क्षेत्र का विस्तार करने जा रहा है जिसके तहत लगभग 60 गांवों को शामिल किया जाएगा। आवास विभाग के एटीपी ने फरवरी 2025 में स्थलीय निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की। पुरवा तहसील एससीआर में शामिल होने के कारण इस योजना पर विचार चल रहा है। यूएसडीए सचिव के अनुसार रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। शासन से जहां उन्नाव को एससीआर (स्टेट कैपिटल रीजन) में शामिल किए जाने लगभग आठ माह पहले हुई घोषणा व तैयारी के बाद यह कवायद प्रक्रिया में है।
वहीं इसी बीच उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण अपना व्यापक विस्तार करने की ओर अग्रसर हो चुका है। इस बाबत कवायद अमल में आ चुकी है। जिसे एक्सपेंशन आफ यूएसडीए की प्लानिंग के तहत अंजाम दिया जाएगा।
एक्सपेंशन आफ यूएसडीए की प्लानिंग के तहत फरवरी 2025 में इस बाबत आवास विभाग की आरसीयूईएस (क्षेत्रीय नगरीय एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र) से एटीपी (असिस्टेंट टाउन प्लानर) जिले का दौरा कर चुुके हैं।
दौरे के अंतर्गत एटीपी ने सदर क्षेत्र के 44, सफीपुर के लगभग 10 व पुरवा तहसील के कुछ गांव का स्थलीय सर्वे किया था। जिसमें सदर के लगभग 44 गांव फाइनल हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सफीपुर के तीन गांव शामिल हो रहे हेैं। शेष पर सात गांव पर कवायद जारी है।
पुरवा तहसील मोहनलाल गंज से जुड़ी होने के कारण एससीआर में अपने आप सम्मिलित हो रही है इसलिए यहां का एक्सपेंशन आफ यूएसडीए की प्लानिंग के तहत अभी विचार चल रहा है। फरवरी से शुरू हई एक्सपेंशन आफ यूएसडीए की प्लानिंग के तहत जहां अलग-अलग रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी हैं।
वहीं कुछ औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद यह रिपोर्टें शासन को भेजे जाने की तैयारी चल रही है। यूएसडीए सचिव शुभम सिंह ने बताया कि यह पूरी कवायद प्राधिकरण को जनपद के लगभग 60 गांव तक का विस्तार दे सकती है। रिपोर्ट तैयार है, कुछ चीजें रह गई हैं जिसमें काम किया जाना है। इसके बाद डीएम व उपाध्यक्ष गौरांग राठी के निर्देश पर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
सर्वे के इन बिंदुओं पर हाेगा विस्तार
- वह क्षेत्र जहां शहरी विकास दिखने लगा हो
- नगर निकाय, नगर पालिका के सीमावर्ती गांव से प्रभावित निकटवर्ती गांव भी विस्तार में शामिल किए जाएंगे।
- एटीपी द्वारा जिन बिंदुओ पर सर्वे किया गया है। उसमें शासन की एससीआर (स्टेट कैपिटल रीजन वाली प्लानिंग) को आधार बनाया गया है।
हां, एक्सपेंशन आफ यूएसडीए की प्लानिंग के तहत प्राधिकरण में सचिव के दायित्व वाले मेरे पहले कार्यकाल में काम हुआ था, रिपोर्ट भी बनी, इनमें कुछ सुधार होना है। अब फिर से चार्ज
मिला है इसलिए एक्सपेंशन आफ यूएसडीए की प्लानिंग को जल्द ही अमल में लाया जा रहा है। रिपोर्ट भी शासन को जल्द भेजी जाएगी।
शुभम सिंह- यूएसडीए सचिव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।