Move to Jagran APP

Unnao News: औद्योगिक क्षेत्र की अल्फा रिफाइनरी में शार्ट-सर्किट से लगी आग, हजारों का माल खाक

जिले के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की सुबह को मोबिआयल फैक्ट्री में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। समय पर पहुंची दमकल ने अंदर फंसे एक कर्मी को बाहर निकाल लिया और करीब आथे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 16 Apr 2023 02:32 PM (IST)
Hero Image
Unnao News: औद्योगिक क्षेत्र की अल्फा रिफाइनरी में शार्ट-सर्किट से लगी आग
जागरण संवाददाता, उन्नाव: दही औद्योगिक एरिया में रविवार सुबह मोबिआयल फैक्ट्री में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। समय पर पहुंची दमकल ने फैक्ट्री में फंसे एक कर्मी को बाहर निकालकर आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री मालिक ने हजारों के नुकसान की बात कही है। बताया कि समय पर आग न बुझती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

मोबिआयल फैक्ट्री में लगी आग

कानपुर के सिविल लाइंस निवासी अब्दुल उमेर करीम की दही औद्योगिक एरिया में अल्फा रिफाइनरी के नाम से मोबिआयल फैक्ट्री है। लंबे समय से फैक्ट्री बंद चल रही है। फैक्ट्री मालिक उमेर करीम ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री की देखरेख के लिए प्रतापगढ़ के महेशगंज क्षेत्र के इंगिया निवासी राधेश्याम यादव को रख रखा है।

आग पर पाया गया काबू

सुबह 10 बजे शार्ट-सर्किट से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। राधेश्याम ने मालिक और दमकल को सूचना दी। सात मिनट में दमकल मौके पर पहुंची और कर्मी राधेश्याम को बाहर निकालकर आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री मालिक अब्दुल उमेर के अनुसार कुछ पीपों में पुराना मोबिआयल भरा रखा होने से आग भड़की। उन्होंने करीब 10 हजार के नुकसान की बात कही है। एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आग बड़ा रूप नहीं लेने पाई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।