Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP: बेटी के इलाज के लिए मांगे रुपये तो सउदी में बैठे पति ने खोया आपा, फोन पर अपशब्‍द कहते हुए द‍िया तीन तलाक

सदर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी पुरवा क्षेत्र के बड़ाखेड़ा निवासी नसीम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति कार व रुपयों की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने से उसके साथ ही ससुरालीजन भी प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच पति सउदी अरब चला गया।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 06:48 PM (IST)
Hero Image
पत‍ि ने फोन पर पत्नी को द‍िया तीन तलाक।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। ससुरालियों की प्रताड़ना के बाद भी लोकलाज के डर से ससुराल में रह रही महिला का धैर्य उस समय जवाब दे गया, जब बीमार बेटी के इलाज के लिए सउदी अरब में रह रहे पति से रुपये भेजने की बात कही और उसने फोन पर गाली-गलौज के बाद तीन तलाक दे दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति पर तीन तलाक दहेज उत्पीड़न व सास-ससुर व जेठ-जेठानी पर दहेज उत्पीड़न की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

तीन साल पहले हुई थी शादी

सदर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी पुरवा क्षेत्र के बड़ाखेड़ा निवासी नसीम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति कार व रुपयों की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने से उसके साथ ही ससुरालीजन भी प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच पति सउदी अरब चला गया।

पत‍ि ने फोन पर दिया तीन तलाक

15 जून को ससुरालीजनों ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। मायके पक्ष के लोगों को जानकारी दी तो पिता उसे घर लेकर चला गया। मायके में ही बच्ची ने जन्म लिया। पूरा खर्च मायके पक्ष के लोगों ने वहन किया। जन्म के बाद से बच्ची की तबीयत बिड़गती चली गई। जब इलाज के लिए पति को फोन कर रुपये मांगे तो उसने गाली-गलौज कर फोन से ही तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति नसीम समेत अन्य ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें