Unnao News: कानपुर-लखनऊ हाइवे पर ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल
Unnao News कानपुर-लखनऊ हाइवे पर अजगैन क्षेत्र में कस्बा नवाबगंज बाईपास पर 40 बच्चों को लेकर जा रही आइपीएसआर ग्रुप की पंचशिला पब्लिक स्कूल की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में सवार आधा दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेजा गया। हादसे के बाद आसपास के लोगो ने ट्रक को पकड़कर चालक को चौकी पुलिस के सिपुर्द कर दिया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 12:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ हाइवे पर अजगैन क्षेत्र में कस्बा नवाबगंज बाईपास पर 40 बच्चों को लेकर जा रही आइपीएसआर ग्रुप की पंचशिला पब्लिक स्कूल की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में सवार आधा दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेजा गया। हादसे के बाद आसपास के लोगो ने ट्रक को पकड़कर चालक को चौकी पुलिस के सिपुर्द कर दिया।
बस में 40 बच्चे थे सवार
सोहरामऊ स्थित आइपीएसआर ग्रुप का स्कूल पंचशिला की बस स्कूल के बच्चों को लेने के लिए कस्बा नवाबगंज आती है। मंगलवार सुबह करीब 40 बच्चों को लेकर अभी नवाबगंज बाईपास पहुंची ही थी कि कानपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में साइड से टक्कर मार दी। बस चालक जितेंद्र नाथ तिवारी ने बस को नियंत्रित कर किनारे लगाया।इसे भी पढ़ें: वायुसेना दिवस पर UP में होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, PM मोदी; राष्ट्रपति मुर्मु समेत कई दिग्गज होंगे शामिल!
टक्कर लगने से बस में बैठे बच्चों में आयुष, कौशिक, मुजम्मिल, अनुकल्प, आरुष, रिदिमा, रिया, आयन, प्रांजुल, इनायत, शिवांगी, दिव्यांश, विवान को हल्की चोटें आईं। आयुष के सिर में गंभीर चोट आयी। सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
चौकी इंचार्ज रवि मिश्र ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। घायल आयुष के पिता महेंद्र ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।