Move to Jagran APP

Unnao News: बीमा के 2.60 लाख रुपये के लिए छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस को नहीं मिली शिकायत

मां की मौत के बाद नॉमिनी बने बड़े बेटे के खाते में बीमा का 2.60 लाख रुपये आने और दो छोटे भाइयों को न मिलने से तीनों में विवाद हो गया। सभी ने एक दूसरे पर डंडा व बेलचा से हमला किया। सिर में बेलचा लगने से तीसरे नंबर के सबसे छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर दोनों बड़े भाई व भतीजे को हिरासत में ले लिया।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:35 PM (IST)
Hero Image
कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपित दो भाइयों के अलावा एक भतीजे को हिरासत में लिया गया है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। मां की मौत के बाद नॉमिनी बने बड़े बेटे के खाते में बीमा का 2.60 लाख रुपये आने और दो छोटे भाइयों को न मिलने से गुरुवार रात तीनों में विवाद हो गया। सभी ने एक दूसरे पर डंडा व बेलचा से हमला किया। सिर में बेलचा लगने से तीसरे नंबर के सबसे छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर दोनों बड़े भाई व भतीजे को हिरासत में ले लिया। पुरवा कस्बा के पश्चिम टोला निवासी रजनू की पत्नी रामरानी की नौ माह पूर्व मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी।

मौत से पहले रामरानी ने एक बीमा कराया था। जिसमें उसने तीन बेटों में सबसे बड़े बेटे राजबहादुर को नॉमिनी बनाया था। कुछ दिन पहले बीमा का 2.60 लाख रुपये राजबहादुर के खाते में आया था। अन्य दो भाई ओमप्रकाश और रामआसरे रुपयों के बंटवारे की बात कह रहे थे। गुरुवार शाम करीब सात बजे इसी बात को लेकर तीनों भाइयों में मारपीट शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: Teacher Dance Video: स्‍कूल में बच्‍चों के सामने ठुमके लगाना टीचर को पड़ा भारी, वीड‍ियो वायरल; हुई कार्रवाई

देखते ही देखते डंडे व बेलचा से सभी ने एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। सिर में बेलचा लगने से सबसे छोटा भाई 45 वर्षीय रामाआसरे जमीन में गिर गया और बेहोश हो गया। बीच-बचाव में आई राजबहादुर की 15 वर्षीय बेटी मनीषा भी घायल हो गई। आसपास के लोगों की मदद से रामआसरे व मनीषा को सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में जांच के दौरान रामआसरे को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपित दो भाइयों के अलावा एक भतीजे को हिरासत में लिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bareilly: मुस्लिम धर्म को त्याग सनातनी बनीं मुस्कान, गांव के ही रहने वाले अर्जुन सागर संग लिये सात फेरे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।