Unnao Temple Controversy: प्रशासन की अनुमति के बाद थमे विरोध के सुर, मंदिर निर्माण शुरू; मुस्लिम पक्ष भी शांत
उन्नाव के बीघापुर क्षेत्र के रानीपुर गांव में धार्मिक चबूतरे पर छत ढालकर मंदिर का रूप दिए जाने के विरोध में मुस्लिम पक्ष के सुर प्रशासन की अनुमति के बाद थम गए हैं। डीएम के निर्देश पर पहुंचीं नायब तहसीलदार ने दोनों पक्षों से वार्ता कर लिखित सहमति ली और मंदिर निर्माण का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद लेबर मिस्त्री पहुंचे और निर्माण कार्य को शुरू कर दिया।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। बीघापुर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव रानीपुर में धार्मिक चबूतरे पर छत ढालकर मंदिर का रूप दिए जाने का विरोध कर रहे मुस्लिम पक्ष के सुर मंगलवार को प्रशासन की अनुमति के बाद थम गए। डीएम के निर्देश पर पहुंचीं नायब तहसीलदार ने दोनों पक्षों से वार्ता कर लिखित सहमति ली और मंदिर निर्माण का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद लेबर मिस्त्री पहुंचे और निर्माण कार्य को शुरू कर दिया।
रानीपुर गांव में करीब 130 घर मुस्लिम परिवार के हैं जबकि, 30 परिवार हिंदू पक्ष के हैं। गांव के मुंडन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए आबादी की जमीन पर हिंदू पक्ष चबूतरे पर शिवलिंग स्थापित कर धार्मिक कार्य करते चले आ रहे हैं। 10 अक्टूबर को मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो मुस्लिम पक्ष ने रोक लगा दी। इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई।
मुस्लिम पक्ष की महिलाओं का भड़काऊ बयान
पुलिस ने मुस्लिम पक्ष से 25 व हिंदू पक्ष से छह लोगों को पाबंद कर शांंति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देकर पिकेट ड्यूटी लगा दी। सोमवार को मुस्लिम पक्ष की महिलाओं ने भड़काऊ बयान देकर कहा था कि कुछ भी हो जाए वह मंदिर नहीं बनने देंगी।लगातार इस मामले को प्रकाशित कर रहे दैनिक जागरण ने सोमवार को हिंदू पक्ष की महिलाओं का दर्द व भड़काऊ बयान की खबर प्रकाशित की तो मंगलवार को डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर नायब तहसीलदार स्नेहा यादव मौके पर पहुंचीं और विरोध कर रहे मुस्लिम पक्ष से वार्ता की।
मंदिर निर्माण करने के निर्देश जारी
मुस्लिम पक्ष ने मंदिर निर्माण में किसी तरह का विरोध न करने की लिखित सहमति प्रदान की। इसके बाद नायब तहसीलदार ने हिंदू पक्ष को मंदिर निर्माण करने के निर्देश जारी कर दिए। आदेश मिलते ही लेबर मिस्त्री पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
मामले में नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी भी लगातार डीएम व एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर मंदिर निर्माण की अनुमति मांग रहे थे। इसके बाद मंदिर निर्माण कार्य होना शुरू हो सका। नायब तहसीलदार स्नेहा यादव ने बताया कि अब रानीपुर में कोई विवाद नहीं है। मुस्लिम पक्ष ने मंदिर निर्माण पर सहमति जता दी है। हिंदू पक्ष को निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।