Unnao News: चोरों ने आठ दुकानों का ताला और शटर तोड़ लाखों का माल किया पार
उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में संडीला मार्ग पर आरएस चौराहे पर बुधवार की रात चोरों ने आठ दुकानों के ताले और शटर तोड़कर नकदी और सामान चुरा लिया। दुकान मालिकों को सुबह चोरी का पता चला जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरी में मेडिकल स्टोर बेकरी इलेक्ट्रॉनिक्स और किराना की दुकानें शामिल हैं। दुकानों से नकदी और लाखों का सामान चोरी हुआ है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र में संडीला मार्ग पर आरएस चौराहे पर बुधवार की देर रात चोरों ने आठ दुकानों का ताला और शटर तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान के मालिकों को चोरी की जानकारी हो सकी। पुलिस ने जांच शुरू की है।
बांगरमऊ निवासी महफूज खान की आरएस चौराहे पर शकीला मार्केट में मेडिकल स्टोर, नरेंद्र कुशवाहा की बेकरी, जोगीकोट निवासी नियाज की इलेक्ट्रॉनिक्स, अमीरपुर निवासी पुत्तनलाल की मिठाई की दुकान, मयंक की इलेक्ट्रॉनिक्स, शीतलगंज निवासी दीपू की किराना, शहनूर का सैलून और भगवंतपुर गोटपाली निवासी आरिज की जन सेवा केंद्र की दुकान है।
मंगलवार रात सभी दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोरों ने दुकानों का शटर और ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दीपू ने बताया कि उसकी दुकान से लगभग 30 हजार नकदी और सामान चोरी हुआ है, जबकि, अन्य दुकानों से लाखों का सामान और नकदी चोरी होने की बात सामाने आई है। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने मामले की जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।