उन्नाव के लोगों के लिए खुशखबरी, 8.24 करोड़ की लागत से होगा तीन छोटे पुल व चार पुलिया का निर्माण
Unnao News उन्नाव के लोगों के लिए खुशखबरी! लोक निर्माण विभाग ने जिले में तीन छोटे पुल और चार पुलिया के निर्माण को मंजूरी दी है। 8.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन पुलों से तीन लाख से अधिक लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। पुलों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।
जागरण संवाददाता उन्नाव। शासन द्वारा बजट स्वीकृत होने के बाद लोक निर्माण विभाग जल्द ही जिले में तीन लघु सेतु और चार पुलिया का निर्माण करवाएगा। जिससे तीन लाख आबादी को आवागमन में राहत होगी। जनपद में तीन लघु सेतु व चार पुलिया निर्माण के लिए 8.24 करोड़ के बजट को स्वीकृति दे दी है।
विधानसभा भगवंतनगर व पुरवा क्षेत्र के सात लघु सेतु की लंबे समय से मरम्मत की मांग चल रही थी। इसमें से तीन लघु सेतु व शेष चार छोटे नालों पर बनी पुलिया हैं। पूर्व के बने यह सेतु जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। किसी के पिलरों में दरार आ गई है तो किसी की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा पुलिया भी खस्ताहाल होने से रात के अंधेरे में तो इनसे आना जाना खतरनाक हो जाता है।
इनमें त्रिलोकपुर-बुद्धाखेड़ा-रामनगर मार्ग के किमी तीन पर लोकल नाले पर आरसीसी लघु सेतु, पुरवा बीघापुर मार्ग के किमी छह में स्थानीय नाले पर पुलिया निर्माण, मंगतखेड़ा कांथा सोहरामऊ के किमी 13 में नए आरसीसी लघु सेतु, पुरवा गिलसहरामऊ कालूखेड़ा मार्ग के किमी 14 में आरसीसी पुलिया, कालूखेड़ा कांथा मुसन्ना मार्ग के किमी 20 में आरसीसी लघु सेतु, पुरवा के केकेएम मार्ग के किमी 23 में आरसीसी पुलिया व पुरवा बीघापुर मार्ग के किमी छह में स्थानीय नाले पर पुलिया बननी है।
एक्सईएन प्रांतीयखंड हरदयाल अहिरवार ने बताया कि शासन से बजट स्वीकृत कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15 दिन में प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद काम चालू कराया जाएगा।
दीपावली पर औरास क्षेत्र में बिजली ने दिया झटका
औरास क्षेत्र के गांव भुडकुंडी को यदि छोड़ दिया जाए तो दीपावली पर भरपूर बिजली देने का विभाग ने वादा पूरा किया। शहर, शुक्लागंज व बांगरमऊ के अलावा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय फाल्ट आदि की समस्या आई। लेकिन उनका भी समय से निस्तारण करते हुए आपूर्ति सामान्य रूप से लोगों को मिली। 33 हजार लाइन में फाल्ट आने के कारण औरास और भुडकुंडी में जरूर दीपावली पूजन के समय लोगों को दीपक और माेमबत्ती की रोशनी से काम चलाना पड़ा।बिजली विभाग ने इस बार दीपावली पर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दिए जाने का वादा किया था। इसके लिए पेट्रोलिंग टीम को अलर्ट रखने के साथ ही, शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई थी। पांचों वितरण खंड में की गई यह तैयारी विभाग और उपभोक्ताओं के लिए काम भी आई।जिले में दीपावली के शाम से अगले दिन शुक्रवार तक कुल 116 फाल्टों की शिकायत बिजली विभाग कंट्रोल रूम में दर्ज की गई। जिसमें 115 शिकायतों का निस्तारण सक्रिय पेट्रोलिंग टीम की मदद से न्यूनतम समय में निस्तारित करते हुए आपूर्ति को बहाल कर दिया गया। जबकि औरास क्षेत्र में 33 हजार लाइन में आए फाल्ट के कारण यह समस्या गंभीर रही।
जिसके चलते औरास कस्बा में दिन में करीब चार घंटे और रात पूजन के समय करीब एक घंटे तब बिजली गुल रही। इसी क्षेत्र के गांव भुडकुंडी में गुरुवार शाम से रात करीब 11 बजे तक आपूर्ति ठप रही थी। जिसके चलते गांव के करीब चार हजार से अधिक आबादी को बिना बिजली के ही दीपावली का पूजन करना पड़ा।रोशनी के लिए भी दीपक और मोतबत्ती का सहारा लेना पड़ा। औरास के अवर अभियंता रामू ने बताया कि 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण समस्या रही। जो देर रात सामान्य हो गई।
इसे भी पढ़ें: 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे', 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में मायावती ने जारी किया नारा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।