उन्नाव: शादी समारोह में जहरीला भोजन खाने से तीन सौ लोग बीमार, खीर में मिले खोवा के नकली होने की आशंका
उन्नाव जिले में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद लगभग 300 लोग बीमार हो गए। सभी को उल्टी और दस्त होने लगे। गांव के लोगों ने कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है जिसमें खीर में मिलाया गया खोवा नकली या विषाक्त हो सकता है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
संवाद सूत्र, उन्नाव। आसीवन क्षेत्र के गांव रसूलपुर में सोमवार को आई एक बारात में खाना खाने के बाद सभी को उल्टी और दस्त आने शुरू हो गए। एक साथ लगभग तीन सौ लोगों के बीमार होने से कन्या और वर पक्ष के लोगों में खलबली मच गई।
इससे बारात में रंग में भंग हो गया। गांव के लोगों ने कुछ को पड़ोस के कुरसठ के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया तो कुछ बीमारों को साथ रहे लोग अलग-अलग अस्पतालों को लेकर चले गए।
बांगरमऊ सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकेश ने बताया कि कुरसठ के जिन निजी अस्पतालों में बीमारों का इलाज चल रहा है। उनके डॉक्टरों से बात की है वह फूड प्वाइजनिंग होना बता रहे हैं।
उनका कहना है कि अनुमान है कि खीर में मिलाया गया खोवा नकली या विषाक्त हो सकता है। बीमारों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि जिन्होंने खीर नहीं खाई उन्हें कोई परेशानी नहीं।
यह है पूरा मामला
कुरसठ ग्रामीण के मजरा रसूलपुर निवासी अबरार की बेटी का विवाह था। सोमवार दोपहर उनवा सफीपुर निवासी शमसुद्दीन के बेटे की बारात रसूलपुर आई थी। विवाह की रस्मों के बाद वर व कन्या पक्ष के लोगों ने भोजन किया। उसके बाद एक-एक कर भोजन करने वालों को उल्टी होने लगी। देखते ही देखते लगभग तीन सौ लोग बीमार हो गए। कुरसठ के निजी अस्पतालों में लगभग लगभग 100 मरीजोंं को भर्ती कराया गया, जबकि गांव वालों ने बताया कि लगभग तीन सौ लोग बीमार हैं, जिन्हें लोग अलग-अलग अस्पताल लेकर गए हैं। बीमारों में कई ने बताया कि भोजन में खोवा से बनी खीर भी थी जिसे खाने में स्वाद अजीब लग रहा था उसे खाने के बाद ही उल्टी आनी शुरू हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कुरसठ के निजी अस्पताल में यह हुए भर्ती
कुरसठ के एक अस्पताल में भर्ती मरीजों में अनवर अहमद सभासद कुरसठ, आफताब आलम सभासद कुरसठ, दानिश, मंगू, टिल्लू, मंसूर,सानू, ज़हीर, अजहर, यासीन, अरमान, फैय्याज, दिलशाद, अमीन, शकील, कादिर गुलाम भल्लर, गुलाम सभी निवासी कुरसठ, महंतों, आफताब आलम रसूलपुर, जहीर ख़ान, आरिफ, मुसुद्दीन फरजान अली, दानिश, फैज, अरमान, भल्लर, शाहिद व सफीपुर में भर्ती इमरान निवासी उनवा हैं। इमरान समेत अधिकांश मरीजों ने बताया कि खोवा से बनी खीर खाने के बाद ही उल्टी, पेट दर्द और कुछ को उल्टी दस्त दोनों आने लगे। इससे संभावना है कि खीर में डाला गया खोवा खराब या नकली हो सकता है। इसके अलावा अन्य बीमारों को पड़ोस के संडीला हरदोई, लखनऊ, सफीपुर, बांगरमऊ, आदि के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।हसनगंज के खाद्य निरीक्षक को गांव भेज कर जांच कराऊंगा। अगर खीर बची मिली तो सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज जांच कराऊंगा।
-शैलेश दीक्षित, मुख्य खाद्य निरीक्षक
सूचना मिली है अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में कोई मरीज नहीं पहुंचा है। मियागंज, बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी, सफीपुर आदि सीएचसी को अलर्ट कर दिया है। एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम कुरसठ भेजूंगा।
-डाॅ. सत्यप्रकाश, सीएमओ