Move to Jagran APP

Sikkim Road Accident: तिरंगे में लिपट गांव पहुंचा उन्‍नाव का लाल, बेटा बोला- उठो पापा तो उमड़ा आंसुओं का सैलाब

Sikkim Road Accident स‍िक्‍क‍िम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले उन्‍नाव के लाल श्याम सिंह यादव का पार्थ‍िव शरीर त‍िरंगे में ल‍ि‍पटकर गांव पहुंचा तो उसकी एक झलक पाने के ल‍िए आसपास गांव के लोग उमड़ पड़े। श्याम सिंह अमर रहें के नारे चारो ओर गूंज रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 25 Dec 2022 10:47 AM (IST)
Hero Image
Sikkim Road Accident: त‍िरंगे में ल‍िपट गांव पहुंचा उन्‍नाव का लाल
उन्नाव, जेएनएन। Sikkim Road Accident सरहद पर तैनात रहकर देश की रक्षा करने वाले वीर सपूत श्याम सिंह यादव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर रविवार सुबह सवा नौ बजे सैन्य सम्मान के साथ उसके गांव ककरारीखेड़ा पहुंचा तो आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ बलिदानी की एक झलक पाने को बेताब दिखी।

त‍िरंगे में ल‍िपटे बेटे का चेहरा छूते ही बेहोश हो गई बूढ़ी मां

  • इकलौते ज‍िगर के टुकड़े को तिरंगे में लिपटा देख कपकपाते होठों से वृद्ध पिता सुंदरलाल ने उसका नाम लिया और ताबूत पर सिर रखकर बिलख-ब‍िलख कर रो पड़े।
  • इसी बीच कलेजा फाड़ देने वाली चीत्कार की आवाज आई और बेटे के चेहरे को सहलाते हुए बूढ़ी मां शांति देवी बेहोश हो गई।
  • करुण क्रंदन के बीच कम उम्र में पति को खोने वाली पत्नी विनीता का धीरज भी जवाब दे गया।
  • बेटे अमन का हाथ पकड़कर ताबूत के पास पहुंची और पति को गहरी नींद में सोया बता बेटे से उठाने की बात कहने लगी।
  • बेटे ने जैसे ही पापा बुलाया, विनीता की पीड़ा उसकी आंखों से आंसू बहने लगे।

सिक्किम में सड़क हादसे में गई थी जान

पार्थिव शरीर को लेकर आए टोली के जवानों, जनप्रतिनिधियों ने रिश्तेदारों की मदद से सभी को सहारा दिया और श्याम के बलिदानी होने का एहसास करा उन्हें धीरज बंधाया। पत्नी विनीता ने सरकारी नौकरी, एक पेट्रोल पंप, समाधि स्थल, डेढ़ करोड़ रुपये की मांग सरकार से कर मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा। वहीं, गार्ड आफ आनर के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है। इस दौरान मंत्री रजनी तिवारी, डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना समेत अन्य अधिकारी व कई थानों का फोर्स घर से अंतिम संस्कार स्थल तक मौजूद रहा। बता दें क‍ि सिक्किम में सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की जान चली गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों में 4 यूपी के रहने वाले थे। जिसमें 1 जवान श्याम सिंह यादव ककरारी खेड़ा थाना के गांव मौरावां जनपद उन्नाव के थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।