यूपी के इस जिले में NH-31 की व्यवस्थाओं के लिए 15800 वर्ग मीटर भूमि होगी अधिग्रहित, ड्रेनेज की सुविधा हो रही प्रभावित
उन्नाव-रायबरेली नेशनल हाइवे पर जहां टोल वसूली की शुरुआत कर दी गई है। वहीं मार्ग पर अभी सर्विस रोड लेन इक्विटी कारीडोर व ड्रेन आदि की व्यवस्थाएं कुछ जगहों पर पूरी की जानी शेष हैं। इसके लिए एनएचएआइ कानपुर यूनिट यहां और 15800 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण करेगा। एनएचएआइ प्रबंधक तकनीकी प्रेम सागर पांडेय ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए अवार्ड प्रोसेस हो गया है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव-रायबरेली नेशनल हाइवे पर जहां टोल वसूली की शुरुआत कर दी गई है। वहीं मार्ग पर अभी सर्विस रोड लेन, इक्विटी कारीडोर व ड्रेन आदि की व्यवस्थाएं कुछ जगहों पर पूरी की जानी शेष हैं। इसके लिए एनएचएआइ कानपुर यूनिट यहां और 15800 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण करेगा।
एनएचएआइ प्रबंधक तकनीकी प्रेम सागर पांडेय ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए अवार्ड प्रोसेस हो गया है। भूमि का अवार्ड प्रोसेस सिंकदरपुर कर्ण, पाटन व बीघापुर के लिए किया गया है।
प्रबंधक ने बताया कि उन्नाव-रायबरेली एनएच 31 पर लगभग काम पूरा हो चुका है। कुछ स्थानों पर अभी सर्विस रोड लेन, इक्विटी कारीडोर व ड्रेन आदि की व्यवस्था पूरी की जानी है। वहीं संबंधित व्यवस्थाएं न हो पाने से क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। जिसमें यातायात को जहां विशेष रुप से समस्याएं होती हैं।
ड्रेनेज की सुविधा हो रही प्रभावित
वहीं वाहनों को एक ओर से दूसरी ओर आने अथवा चंद समय के लिए खड़ा होने में खतरा बना रहता है। इसके अलावा इक्विटी कारीडोर का एनएच के साथ बनाया जाना भी अभी कुछ स्थानों पर शेष है। एनएच पर कुछ स्थानों पर अभी ड्रेनेज की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जिसके लिए भी भूमि का लिया जाना आवश्यक था।
ड्रेनेज की व्यवस्था न होगी तो मार्ग पर जलभराव इत्यादि की समस्याएं आएंगी। जिससे मार्ग की मजबूती प्रभावित होगी। फिलहाल उक्त व्यवस्थाओं के न होने के कारण यातायात की समस्या बनेगी।
कहां कितनी भूमि का किया गया अवार्ड प्रोसेस (वर्ग मीटर)
सिकंदरपुर कर्ण
--
--
-6500बीघापुर
--
--
--
--
--
4600पाटन
--
--
--
--
--
--
4700
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।