'ऑनलाइन गेम में हार गया हूं 15 लाख...', सिपाही ने SP के नाम जारी किया Video; फिर जांच में पता चली चौंकानी वाली बात
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तैनात एक सिपाही ऑनलाइन गेम की लत में बुरी तरह फंस गया है। वह अब तक करीब 15 लाख रुपये हार चुका है और कर्ज में डूब गया है। परेशान सिपाही ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी कर एसपी से मदद की गुहार लगाई है। मदद न मिलने पर जान देने की बात कही है।
#यूपी_पुलिस का सिपाही आनलाइन गेम में 10 से 15 लाख से अधिक रूपये हारकर कर्ज में डूबा #उन्नाव का बताया जा रहा सोशल मीडिया पर वायरल विडियो
उन्नाव में कार्यरत सिपाही ने अपनी आर्थिक स्थति बताकर विडियो किया वायरल !!#viralvideo @unnaopolice@Uppolice @policemedianews @Igrangelucknow pic.twitter.com/dYA5DlN8C1
— Vishal Maurya (Journalist) (@VishalMaurya61) September 25, 2024
सीओ बोलीं, गैरहाजिर हो गया था सिपाही
चार दिन पहले गेम में रुपये हारने पर सिपाही दे चुका जान
बागपत जिला के दोघट क्षेत्र के गांगनौली गांव निवासी 25 वर्षीय प्रदीप राठी पुत्र इंद्रपाल सिंह का शव 21 सितंबर को किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला था। जांच के बाद पुलिस कर्मियों में चर्चा थी कि वह आनलाइन गेम खेलता था, जिसमें वह लाखों रुपये हार गया था। इसी के चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी थी।पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की जाएगी। उन्हें आनलाइन गेम या इस तरह की अन्य चीजों से दूर रहने की हिदायत दी जाएगी। यदि इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ और इस तरह की शिकायत मिली तो संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - अखिलेश सिंह, एएसपी