Lok Sabha Election: यूपी का वो जिला, जहां 73 साल में कभी अव्वल नहीं आए मतदाता; ये रहे आंकड़ें
उन्नाव संसदीय क्षेत्र के राजनैतिक इतिहास में हुए लोकसभा चुनाव में अभी तक ओवरआल 60 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हो सका है। वर्ष 1951 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में 744918 मतदाताओं के मुकाबले 504827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पहले लोकसभा चुनाव में विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी 168081 वोट पाकर जिले के पहले सांसद बने थे।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव संसदीय क्षेत्र के राजनैतिक इतिहास में हुए लोकसभा चुनाव में अभी तक ओवरआल 60 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हो सका है। वर्ष 1951 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में 744918 मतदाताओं के मुकाबले 504827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पहले लोकसभा चुनाव में विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी 168081 वोट पाकर जिले के पहले सांसद बने थे। वहीं इस चुुनाव में मतदान प्रतिशत सिर्फ 33.88 ही रहा था। इसी प्रकार अब तक जनपद में हुए 17 लोकसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा 60 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा।
लोकतंत्र के इस महापर्व पर जिला प्रशासन हर साल 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित करता है। इसके लिए विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करता है। हालांकि इसके बाद भी वोटर मतदान में कंजूसी दिखाते हैं। पूर्व के अब तक हो चुके 17 लोकसभा चुनाव आंकड़ों के अनुसार, जिले के ओवरआल वोटरों का प्रदर्शन कभी भी 60 प्रतिशत नहीं पहुंचा। 2019 के चुनाव में भी 29 अप्रैल को मतदान के दिन वोटर घरों से नहीं निकले थे। जिस कारण वोटिंग प्रतिशत मात्र 56.47 ही रह गया था।
हालांकि इनमें विधानसभा मोहान के वोटरों ने 60.21 प्रतिशत मतदान करके छह विधानसभाओं में पहला स्थान पाया था। इसी प्रकार दूसरे नंबर पर सफीपुर के वोटर रहे थे। इस विधानसभा में 58.32 फीसदी मतदान हुआ था। 55 और 54.65 प्रतिशत वोटिंग करके सदर और भगवंतनगर विधानसभा के वोटर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे थे। पुरवा क्षेत्र में 54.06 प्रतिशत वोटिंग हुई थे। यह मतदान के मामले में पांचवे स्थान पर रहा। वहीं बांगरमऊ में सबसे कम 54 प्रतिशत ही वोट पड़े थे। यह विधानसभा मतदान के प्रति फिसड्डी रही थी।
2019 में विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता व मतदान
विधानसभा कुल वोटर मतदानबांगरमऊ 339806 183495
सफीपुर 331505 193334मोहान 327722 197321उन्नाव 392717 215994भगवंतनगर 402453 219940
पुरवा 394355 213188
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।