UP News: महिला को बिजली के खंभे में बांधा, तीन देवर समेत पांच पर दुष्कर्म का मुकदमा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला को बिजली के खंभे में बांधकर प्रताड़ित किया गया। महिला ने तीन देवरों समेत पांच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी को बताया कि छह मई 2024 को गांव के बाहर पति ने परिवार के लोगों के साथ बिजली के पोल पर रस्सी से बांध दिया और दुष्कर्म किया।
संवाद सूत्र, पुरवा (उन्नाव)। किशोर को बिजली के खंभे में बांधकर पीटने का मामला ठंडा भी न हुआ था कि पुरवा में नित्यक्रिया को गई महिला को पहले पेड़ फिर घर के पास बिजली के खंभे से बांधकर प्रताड़ित किया गया। महिला ने तीन देवर, भतीजे व पड़ोसी गांव निवासी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।
इंटरनेट मीडिया पर खंभे में महिला को बांधने का वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
एक गांव निवासी महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि छह मई 2024 को गांव के बाहर पति ने परिवार के लोगों के साथ बिजली के पोल पर रस्सी से बांध दिया। पति लल्लन व ननद की मौजूदगी में देवर अशोक, अजय, पुत्तन, भतीजे अमन व पड़ोसी गांव महराजखेड़ा निवासी राजकुमार ने दुष्कर्म किया। इसी बीच किसी ने यूपी 112 पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पीआरवी उसे थाने ले आई।
महिला ने पुलिस पर लगाए आरोप
महिला का आरोप है कि पुलिस ने मेडिकल कराया लेकिन रिपोर्ट दर्ज न कर टालमटोल कर वापस कर दिया। पीड़ित के अनुसार जिस वक्त उसे बिजली के खंभे में बांधा गया, किसी ने वीडियो बना लिया था। जिसे सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।
कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपने देवर लक्ष्मी नारायण से सात मई 2024 को नोटरी के जरिए शादी की थी। जिसके बाद वह कुछ दिनों तक लक्ष्मी नारायण के साथ रही। लेकिन कुछ दिनों बाद कुछ विवाद होने पर फिर से पहले पति लल्लन के पास आकर साथ रहने की बात कही थी। जिस पर लल्लन ने साथ रखने से इन्कार कर दिया था। उसी के बाद से पीड़िता ने यह आरोप लगाए हैं। एसपी के निर्देश पर नामजद सभी आरोपितों पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट दर्ज न होने पर आत्मदाह की दे चुकी थी धमकी
महिला ने अनुसार, घटना के बाद उसने पुलिस से शिकायत की पर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी उसने 30 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की धमकी दी थी। खंभे में बांधने का वीडियो उसने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर दिया। इस पर पुलिस ने उसे कोतवाली बुलाया। आरोप है कि थाने के एक दारोगा ने वीडियो इंटरनेट मीडिया से डिलीट कर देने व डिलीट न करने पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Case: विवादित ढांचा के मुख्य गुंबद के नीचे ASI सर्वे की मांग, स्वयंभू ज्योतिर्लिंग और अरघा होने का दावाइसे भी पढ़ें: Bangladesh Protest: बांग्लादेश में तख्तापटल से बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें, हिंद महासागर में चीन के दखल की आशंका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।