उन्नाव के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा, 17 ब्रिजों के निर्माण को दी मंजूरी; इन जगहों पर बनेंगे पुल
Unnao Latest News उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के लिए योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों में 17 नए पुलों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इन पुलों के बनने से 15 लाख से अधिक लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। पुलों के निर्माण पर कुल 17.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। जनपद की छह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15 लाख आबादी को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। शासन ने छह विधानसभा के अंतर्गत कुल 17 लघु सेतु व पहुंच मार्ग निर्माण के लिए बजट जारी किया है। कुल 17.38 करोड़ रुपये के बजट से इन लघु सेतुओं का निर्माण लोक निर्माण विभाग करवाएगा।
बनने वाले लघु सेतुओं में सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बसधना से माना बंगला छह मीटर स्पान व पहुंच मार्ग निर्माण पर 60 लाख रुपये, बरबट से राजेपुर पतारी के मध्य 18 मीटर लघु सेतु व पहुंच मार्ग लागत 93 लाख, बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज मार्ग पर कब्बा खेड़ा नाला पर लघु सेतु, लागत 1.06 करोड़ खर्च होंगे।
पुरवा विधानसभा में इन जगहों पर होगा निर्माण
वहीं पुरवा विधानसभा में हिलौली भवानी गंज पिपरी जोरावर गंज से दिर्गनखेड़ा पांच मीटर का लघु सेतु, लागत 1.01 करोड़, खेरवा संपर्क मार्ग में 4.5 मीटर लंबा लघु सेतु व पहुंच मार्ग, लागत 63 लाख, अहमदाबाद ग्रंट में स्थानीय नाले पर आठ मीटर लघु सेतु निर्माण में 52 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।बांगरमऊ विधानसभा में कटरी गदनपुर आहार संपर्क मार्ग पर 12 मीटर का लघु सेतु व पहुंच मार्ग, लागत 1.03 करोड़, किशनपुर टेढ़वा संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण 25 लाख रुपये से, अलीगंज संपर्क मार्ग पर में उदशाह रसूलाबाद रजबहा पर छह मीटर स्पान निर्माण लागत 43 लाख रुपये से करवाया जाएगा।
भगवंत नगर विधानसभा में बीघापुर कला से रायपुर गढ़ेवा मार्ग 15 मीटर का लघु सेतु लागत 1.08 करोड़ व इसी मार्ग पर आगे पांच मीटर दूसरा लघु सेतु लागत 73 लाख रुपये से बनाया जाएगा। कैलाश खेड़ा से गौरा संपर्क मार्ग के मध्य लघु सेतु निर्माण 2.66 करोड़ रुपये खर्च होगे।मोहान विधानसभा में नवाबगंज बिछिया संपर्क मार्ग पर लघु सेतु चार मीटर, लागत 1.32 करोड़ रुपये, नौगवां से सलारपुर संपर्क मार्ग पर 12 मीटर लघु सेतु, 50 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार सफीपुर विधानसभा में अकबर पुर सई अप्रोच मार्ग पर पुलिया के स्थान पर छह मीटर आरसीसी पुलिया के किमी एक व दो पर छह-छह मीटर का लघु सेतु लागत 1.38 करोड़ रुपये, संडीला चकलवंशी बिठूर संपर्क मार्ग पर छह मीटर का स्पान निर्माण 95 लाख रुपये, सफीपुर मियागंज मार्ग पर 30 मीटर लघु सेतु का निर्माण लागत 2.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
फिलहाल उक्त काम अभी शासन से स्वीकृत नहीं है। जब स्वीकृत होंगे तब टेंडर व निर्माण कार्य शुरू कराये जाएंगे। - सुबोध कुमार, एक्सईएन लोनिवि, निर्माण खंड प्रथमइसे भी पढ़ें: यूपी की रफ्तार बढ़ाने को सीएम योगी की बड़ी सौगात, पूरे प्रदेश में बिछेगा 781 पुलों का जाल; जोनवाइज पूरी लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।