Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 100 साल पुराना मकान गिरा, आठ घायल, एक की मौत
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास देर रात हादसा हो गया। 100 साल पुराना मकान गिरने से आठ लोग दबकर घायल हो गए। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल में छह लोगों का इलाज जारी है जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर जांच में जुटी हुई हैं।घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के बगल की गली में एक 100 साल पुराना मकान गिर गया, जिसमें आठ लोग दबकर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और पुलिस व रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक बेबी की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में छह लोगों का इलाज जारी है, जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है, जो ट्रामा सेंटर में भर्ती है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर जांच में जुटी हुई हैं और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: A house collapsed near Kashi Vishwanath temple in Varanasi. Many feared trapped. Rescue and search operations underway. Further details awaited. pic.twitter.com/8Rc98hmcex
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2024
डीएम और सीएमओ घायलों का हालचाल लेने पहुंचे
डीएम एस राजलिंगम और सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी घायलों का हालचाल लेने पहुंचे। यह घटना एक बड़ी त्रासदी है और प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। पुराने मकानों की जांच और मरम्मत पर ध्यान देना आवश्यक है। मकान मालिक रमेश गुप्ता और मनीष गुप्ता के परिवार के साथ यह घटना काफी दुखद है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।