नित्यानंद ने 70 लोगों को दी दीक्षा
वाराणसी : कल्पतरु दर्शन शिविर में शनिवार को योगाभ्यास, सत्संग व कीर्तन के साथ 70 लोगों को स्वामी नित
By Edited By: Updated: Sun, 10 Jul 2016 01:25 AM (IST)
वाराणसी : कल्पतरु दर्शन शिविर में शनिवार को योगाभ्यास, सत्संग व कीर्तन के साथ 70 लोगों को स्वामी नित्यानंद ने गुरुमंत्र की दीक्षा दी। इस दौरान स्वामी नित्यानंद गुरुकुल के बटुकों द्वारा त्रिनेत्र शक्ति का प्रदर्शन किया गया।
छावनी स्थित होटल में चल रहे शिविर में सुबह पांच बजे मां योगानंद ने देश-विदेश के भक्तों को योग का अभ्यास कराया। सात बजे से कल्पतरु दर्शन शिविर का आरंभ गुरुपूजा व शिवपूजा से हुआ। इस दौरान स्वामी नित्यानंद ने कहा की परम सत्य की खोज, उसके प्रति जिज्ञासा से आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत होती है, इसके बिना सारा आध्यात्मिक अभ्यास मनोरंजन मात्र है। इस दौरान छोटे-छोटे बटुकों ने त्रिनेत्र शक्ति का प्रदर्शन किया। स्वामी आत्मप्रियानंद, पूजानंद, अनिरुद्धानंद व योगमयानंद आदि ने शिविर के संचालन में सहयोग किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।