वाराणसी के चोलापुर में शहीद स्मारक पर लगा मेला, 17 अगस्त 1942 को पांच लोग हुए थे शहीद
चोलापुर स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार को 17 अगस्त 1942 को हुये पांच शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये शहीद के परिजन व कांग्रसी नेता सतीश चौबे व पूर्व एमएलसी विनीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देकर उन्हें याद किया।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चोलापुर स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार को 17 अगस्त 1942 को हुये पांच शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये शहीद के परिजन व कांग्रसी नेता सतीश चौबे व पूर्व एमएलसी विनीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया और उन्हें याद किया।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीष चौबे व पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने जनपद के एकलौते शहीद स्मारक पर शहीद परिवार के लोगों का सम्मान किया। सतीश चौबे नें जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि न देने पर खिन्नता व कड़ा विरोध व्यक्त करते हुये कहा कि शहीदों को हर दल व जिले के प्रत्येक अधिकारी को आकर यहां श्रद्धांजलि देनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि शहीदों की बहुत बड़ी बात होती है लेकिन शहीदों की मूर्ति तक नही लगा है। शहीद के परिजनों से शहीदों की तश्वीर की मांग करते हुये कहा कि अगर तश्वीर उपलब्ध हो जाय तो मैं शहीदों की मूर्ति शहीद स्थल पर बनवाऊंगा। इस दौरान कोरोना काल में क्षेत्र के लोगो की सेवा भाव करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आरबी यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सतीश चौबे, अजय राय, बजरंग सिंह, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, आर.बी. यादव, मकसूद खान समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।
बताते चले देश की आजादी के लिए अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन के समर्थन में वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में भी 17 अगस्त सन् 1942 को वीर सेनानी वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में चोलापुर थाने पर तिरंगा झंडा फहराने के लिये नागपंचमी के दिन ढाई सौ की संख्या में युवक शांति जुलूस लेकर आयर से चल पड़े। जन जन में चोलापुर थाने के भवन के ऊपर तिरंगा फहराने के जुनून की सुचना पर अंग्रेजी हुकूमत के सिपाही घेराबंदी करने में जुट गए। तिरंगा फहराने के जुनून में भीड़ आगे बढ़ती रही जुलूस को रोकने के लिए थाने पर ब्रिटिश शासन के हथियारबंद पुलिस और रिवाल्वर धारी थानेदार ने निहत्थी जनता पर गोली चलानी शुरू कर दी, चोलापुर बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र व चोलापुर के आयर गांव निवासी रामनरेश उपाध्याय उर्फ विद्यार्थी थाने के ऊपर झंडा फहराने के लिये चढ़ चुके थे जैसे ही झंडा लगाने वाले थे कि तीन गोली लग गयी मौके पर ही शहीद हो गये।
पंचम निवासी बेनीपुर आयर, श्रीराम उर्फ़ बच्चु निवासी शिवरामपुर, चौथी निवासी शिवरामपुर, निरहू निवासी सुलेमापुर शहीद हो गए। बाकी दर्जनों लोग घायल हो कर बेसुध पड़े रहे । कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने परिसर में स्थित कुएं में लटका कर कोड़ों से मारा पीटा जाने लगा। और विभिन्न प्रकार की प्रताड़ना दी जाने लगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।