Weather Report 6 November 2022 : वाराणसी में होने जा रही बादलों की सक्रियता, जानें कितनी होगी बारिश
Varanasi Weather Report वाराणसी में पछुआ हवाओं का जोर बादलों को लाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में हवाओं का रुख बदला तो बादल भटक भी सकते हैं। माना जा रहा है कि शाम तक बादलों की यहां सक्रियता हो सकती है।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 08:15 AM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। activity of clouds is going to happen in varanasi : पूर्वांचल सहित समूचे उत्तर भारत में बादलों की सक्रियता का दौर शुरू होने जा रहा है। बादल सुबह आठ बजे तक जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीमा पर थे वहीं दोपहर के बाद वह पूर्वांचल तक पहुंच सकते हैं। वातावरण में पछुआ हवाओं का जोर यूरोप से पहुंचे इस डिस्टर्बेंस के जरिए सर्दियों की भी आहट लेकर पहुंचेगा।
बादलों का यह जोर बारिश तो नहीं लेकिन वातावरण से पर्याप्त नमी मिली तो बूंदाबांदी करा सकती है। मौसम विभाग ने हालांकि बादलों की मात्र आवाजाही के ही संकेत दिए हैं। ऐसे में बादलों के पीछे से ठंडी हवाओं का जोर भी पूर्वांचल में सर्दियों की दस्तक लेकर आ रहा है।
रविवार की सुबह वातावरण में कई जगह कुहासा तो कहीं जगह कोहरे के हालात नजर आए। आसमान में छाया धुंधलका सूर्य की रोशनी को बेधने में बाधा बना नजर आया। दिन चढ़ने पर भी वातावरण में यही हालात नजर आए।
हालांकि, सुबह आठ बजे के बाद वातावरण में धुंधलका छंटने लगा और सूरज की पर्याप्त रोशनी भी सुबह नौ बजे तक छाने लगी। जबकि आधी रात के बाद शुरू ओस का दौर भी सुबह तक बना रहा। माना जा रहा है कि सुबह अब बादलों की सक्रियता के बाद कोहरे का दौर भी शुरू हो जाएगा।
वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 93 फीसद और न्यूनतम 65 फीसद दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पश्चिमी यूपी की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से पहुंचे बादलों की सक्रियता जारी है। वातावरण में नमी का स्तर भी अब 90 फीसद के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में बादलों के वाराणसी शाम तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।