Move to Jagran APP

Varanasi: अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में दाखिले की रस्साकस्सी हुई शुरू, जानिए कब मिलेंगे स्कूलों के एडमिशन फॉर्म

तमाम अभिभावकों को सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल सेंट जांस कान्वेंट स्कूल सेंट जोसेफ स्कूल सहित अन्य मिशनरी स्कूलों में दाखिले के आवेदन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं मिशनरी स्कूलों ने सिर्फ एलकेजी व नर्सरी में ही दाखिले के लिए आवेदन वितरित करने निर्णय लिया है।

By Edited By: Ashish PandeyUpdated: Mon, 09 Jan 2023 03:22 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी : निजी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों ने नए सत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इस क्रम में जनपद के तमाम निजी विद्यालयों में प्री-नर्सरी, एलकेजी से लगायत कक्षा नौ व ग्यारह में दाखिले के आवेदन पत्र का वितरण शुरू कर दिया है। वहीं, मिशनरी स्कूलों ने भी दाखिले के लिए आवेदन वितरित करने की रूपरेखा बना ली है। अभिभावक भी अपने लाडले का दाखिले कराने के लिए स्कूलों की दौड़ लगाना शुरू कर दिए हैं। तमाम अभिभावक अपने बजट को देखते हुए विद्यालय का चयन कर रहे हैं।

एलकेजी से कक्षा-नौ व ग्यारह में भी दाखिले के लिए फार्म का वितरण जारी, मिशनरी स्कूलों में एलकेजी व नर्सरी के लिए महज तीन दिन मिलेंगे आवेदन

  • मिशनरी स्कूलों में इन तिथियों को मिलेगा आवेदन
  • 12, 13 व 14 जनवरी को सेंट जांस कान्वेंट स्कूल (मड़ौली)
  • 16, 17 व 18 जनवरी को सेंट जांस कान्वेंट स्कूल (DLW )
  • 19, 20 व 21 जनवरी को सेंट जांस कान्वेंट स्कूल (लेढ़ूपुर)
  • 12 जनवरी के बाद सेंट जांस कान्वेंट स्कूल (लोहता) अंतिम तिथि निर्धारित नहीं
  • 09, 10 व 11 जनवरी को सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल (सोनातालाब)
  • 10 से 20 जनवरी तक जीवन ज्योति स्कूल (अकथा-सारनाथ)
  • 19 जनवरी को एलकेजी व 20 जनवरी को नर्सरी का : सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल (छावनी)
  • 11 जनवरी के बाद सेंट जोसेफ स्कूल (हरहुआ)
तमाम अभिभावकों को सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल, सेंट जांस कान्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल सहित अन्य मिशनरी स्कूलों में दाखिले के आवेदन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, मिशनरी स्कूलों ने सिर्फ एलकेजी व नर्सरी में ही दाखिले के लिए आवेदन वितरित करने निर्णय लिया है। वह भी सिर्फ तीन दिन। सेंट जोसेफ स्कूल (शिवपुर) में एलकेजी व नर्सरी में दाखिले के लिए आठ जनवरी को आवेदन पत्र वितरित किया गया था। अन्य मिशनरी स्कूल भी इसी माह आवेदन पत्र वितरित करने जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।