136 साल बाद बनारस में चौथी बार एक दिन में सर्वाधिक बारिश, अब भी बारिश की बनी है संभावना
इस समय उत्तरी मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अरब सागर से आने वाली नमी के साथ समागम होने के कारण प्रदेश में मानसून सक्रियता बढ़ने से 25 अगस्त तक प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्वांचल में बादलों का लगातार बरसात की ओर रुख बना हुआ है। नमी में इजाफा होने पर बादल बूंदाबांदी भी करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शनिवार को सुबह तक भारत मौसम विज्ञान विभाग के बाबतपुर कार्यालय ने 161.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की है। ऐसी वर्षा बाबतपुर के वर्ष 1952 से प्रेक्षण इतिहास में सिर्फ 1987 में हुई थी, उस दिन 165 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। उसके बाद अगस्त माह की दूसरी सर्वाधिक बारिश शनिवार को रिकार्ड की गई है।
इस तरह वाराणसी के प्रेक्षण इतिहास (वर्ष 1889 से 2025) में अगस्त में एक दिन की चौथी सर्वाधिक वर्षा हुई है। वर्ष 1940 में 321.6 मिलीमीटर बारिश बीएचयू में रिकार्ड की गई थी। इसी तरह वर्ष 2008 में 233.6 मिलीमीटर (बीएचयू) और वर्ष 1987 में 165 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस प्रकार बारिश का इस वर्ष नया रिकार्ड सामने आने के बाद पूर्वांचल में मौसम का रुख काफी बेहतर माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बलिया में अधीक्षण अभियंता विद्युत को भाजपा कार्यकर्ता ने मारा जूता, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो...
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति उत्तर ओर खिसककर प्रदेश से होकर गुजरने और बंगाल पर संकेन्द्रित निम्नदाब क्षेत्र के उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने से प्रदेश की ओर बंगाल की खाड़ी से नम हवा आ रही है। इसकी वजह से पूर्वांचल में मौसम का रुख दोबारा बादलों की ओर हो चला है।
इस हवा का उत्तरी मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अरब सागर से आने वाली नमी के साथ समागम होने के कारण प्रदेश में मानसून सक्रियता बढ़ने से 25 अगस्त तक प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। 26 अगस्त से वर्षा में कमी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : भदोही में टावर पर चढ़ गया युवक, बोला - "प्रेमिका को बुलाओ और उससे शादी कराओ तब उतरूंगा", देखें वीडियो...
वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा। इस दौरान 003.0mm बारिश भी दर्ज की गई तो वहीं आर्द्रता न्यूनतम 85% और अधिकतम 92% फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह बादलों की आवाजाही और सक्रियता का रुख बने रहने का अनुमान जताया है। वातावरण में आर्द्रता में इजाफा होने पर बारिश तय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।