Bharat Bandh के बाद अब बनारस बंद का एलान, गांव से लेकर शहर तक, क्या खुलेगा; कौन सी सेवाएं रहेंगी ठप?
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से हिंदुओं के साथ हिंसा और अत्याचार किया जा रहा है। इस हिंसा और अत्याचार को लेकर काशीवासियों में आक्रोश है। इसके मद्देनजर हिंदू रक्षा समिति व लगभग समस्त व्यापार मंडलों के संयुक्त आह्वान पर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इस बंदी को लेकर सभी ने सहमति जताई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ-साथ बौद्ध, जैन, सिख समाज संग हो रही हिंसा और अत्याचार से काशीवासी आक्रोशित हैं। यह गुरुवार को गांव से शहर तक बनारस बंद के रूप में नजर आएगा। हिंदू रक्षा समिति व लगभग समस्त व्यापार मंडलों के संयुक्त आह्वान पर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
शाम चार बजे शहीद उद्यान के मुख्य द्वार पर काशावासियों की जुटान होगी और सभा के साथ ही आक्रोश मार्च निकाला जाएगा।
वाराणसी बंद व प्रदर्शन को लेकर विचार मंथन
हिंदू रक्षा समिति व व्यापार मंडलों ने स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती के सानिध्य में बुधवार को पिपलानी स्थत सरोजा पैलेस में बैठक कर वाराणसी बंद व विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर विचार मंथन किया।बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा और अत्याचार
कहा, बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से हिंदुओं के साथ हिंसा और अत्याचार किया जा रहा है। घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ मंदिरों तक को लूटा जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्षों ने बांग्लादेश में किए जा रहे अत्याचार पर आक्रोश जताया और बंदी को लेकर सहमति जताई।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में बनारस के केंद्रीय व्यापार मंडल, महानगर उद्योग व्यापार समिति, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल, वाराणसी व्यापार मंडल, काशी व्यापार प्रतिनिधि मंल, वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, दवा विक्रेता संघ समेत समस्त व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष-महामंत्री व प्रतिनिधि मौजूद थे।यह भी पढ़ें- Bharat Bandh: एनसीआर में बढ़ाई सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर; चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, अजीत सिंह बग्गा, संजीव सिंह बिल्लू, प्रमोद अग्रहरि, सन्नी जौहर, राकेश जैन, कवीन्द्र जायसवाल, अनिल केशरी, प्रतीक गुप्ता, भगवान दास जायसवाल, रविशंकर सिंह, सत्यनारायण सेठ, शैलेन्द्र साहू, संतोष अग्रवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, डा. राजेश त्रिवेदी, डा. अशोक राय, गोकुल शर्मा, रजनीश कन्नौजिया आदि ने विचार व्यक्त किए। तिलकराज मिश्रा ने संचालन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।