Move to Jagran APP

खबर का असर: वरुणा नदी के किनारे अवैध निर्माण को VDA ने किया सील, दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद लिया गया एक्शन

Varuna River Illegal Ploting वरुणा नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर फुलवरिया फोरलेन स्थित वरुणा नदी के किनारे अवैध निर्माण को सील किया गया। साथ में अन्य अवैध निर्माण को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

By jayprakash pandey Edited By: riya.pandey Updated: Tue, 30 Jan 2024 10:55 AM (IST)
Hero Image
वरुणा नदी के किनारे अवैध निर्माण को VDA ने किया सील
जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varuna River Illegal Ploting: वरुणा नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर फुलवरिया फोरलेन स्थित वरुणा नदी के किनारे अवैध निर्माण को सील किया गया।   साथ में अन्य अवैध निर्माण को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

क्षेत्र में अवैध निर्माण मिलने पर वार्ड के अवर अभियंता समेत अन्य कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। दैनिक जागरण ने 29 जनवरी के अंक में वरुणा नदी में दो साल में चिह्नित नहीं हो सके अवैध निर्माण खबर लिखकर सवाल उठाया था।

बारिश होने के साथ गंगा में पानी बढ़ने पर वरुणा नदी के निचले इलाके में पानी भर जाता है, इसका सबसे अधिक प्रभाव निचले इलाके में निर्माण करने वालों पर पड़ता है। बाढ़ के पानी से घिरे लोगों को जिला प्रशासन को बाहर निकलवाना पड़ता है। साथ ही वहां राहत सामग्री पहुंचानी पड़ती है। इसको देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वरुणा नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अवैध निर्माण चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद हुई कार्रवाई

दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने पर शिवपुर वार्ड के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश के नेतृत्व में अवैध निर्माण को सील करने टीम पहुंच गई। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने पर सुनीता सिंह को नोटिस जारी किया गया था, फिर भी अवैध निर्माण जारी रहा। वीडीए ने सील करने के साथ शिवपुर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: Varanasi: वरुणा नदी में चिह्नित नहीं हो सके अवैध निर्माण, VDA को कई बार दी गई चेतावनी; हरियाली संग बनना था पिकनिक स्पाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।