Move to Jagran APP

बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे की घोषणा के बाद जिले में खुशी, लोगों ने कहा -'उत्‍साहजनक कदम'

बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बलिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बलिया क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लखनऊ आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित तथा सुगम यातायात काॅरिडोर से जुड़ जाएगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2020 02:18 PM (IST)
Hero Image
बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बलिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
बलिया, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे सम्बन्धी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बलिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बलिया क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित तथा सुगम यातायात काॅरिडोर से जुड़ जाएगा। इससे बलिया क्षेत्र के औद्योगीकरण का भी मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर सहमति प्रदान करते हुए कार्य प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे परियोजना से आच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक व आर्थिक विकास होगा। साथ ही, कृषि, वाणिज्य, पर्यटन, हस्तशिल्प, स्थानीय उद्योगों आदि को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

कहा कि एक्सप्रेस-वे के निकट इण्डस्ट्रियल टेªनिंग इंस्टीट्यूट, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान आदि की स्थापना के अवसर सुलभ होंगे। बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भण्डारण गृह, मण्डी तथा दुग्ध उत्पादन इकाइयों की स्थापना हेतु एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से परियोजना आच्छादित क्षेत्रों में पर्यटन के विकास को बल मिलेगा। साथ ही, प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों का सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास सम्भव हो सकेगा।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे 4-लेन (एक्सपैण्डेबल टु 6-लेन) प्रवेश नियंत्रित ग्रीनफील्ड परियोजना होगी। इस परियोजना से गाजीपुर और बलिया सहित पूर्वांचल के अन्य क्षेत्र लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल सहित यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

क्षेत्रवासियोंं के लिए यह घोषणा सुखद अनुभूति है : सुरेंद्र सिंह

गाजीपुर से लेकर मांझी घाट तक पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को मंजूरी देने पर खुशी का इजहार करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि द्वाबा के लाखों लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि इस लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण से बलिया विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा ऐसे तो मुख्यमंत्री जी स्नेह हमेशा मेरे और मेरे क्षेत्र पर बना हुआ रहता है। लिंक एक्सप्रेस वे के तहत गाजीपुर से मांझी घाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी दिया जाना यहां के लोगों के लिए एक सुखद अनुभूति है।

लिंक एक्सप्रेस वे के निमार्ण से बलिया का होगा सर्वांगीण विकास : विरेन्द्र सिंह मस्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाजीपुर से मांझी घाट तक पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण की मंजूरी देना से बलिया के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके लिए मैं काफी दिनों से प्रयास कर रहा था। कई बार इसके लिए मुख्यमंत्री जी व प्रधानमंत्री जी से आग्रह कर चुका था। बलिया के लोगों की यह मांग थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया है। गाजीपुर से माझी घाट तक फोरलेन का एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा। इससे पूरे जनपद के विकास को गति मिलेगी। इसके लिए बलिया जनपद के जनता जनार्दन व मैं स्वयं मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार ज्ञापित करता हूं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।