Move to Jagran APP

वाराणसी में एयरटेल 5जी प्लस सर्विसेज आज से शुरू हुईं, किसी नए सिम कार्ड की नहीं है आवश्यकता

भारत की प्रमुख कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज वाराणसी में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी जारी दी। वाराणसी में जल्‍द ही जियो भी 5जी की सेवा शुरू करने जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Thu, 06 Oct 2022 04:42 PM (IST)
Hero Image
भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज वाराणसी में एयरटेल 5जी प्लस को लॉन्च किया।
वाराणसी, जागरण संवाददाता : भारत की प्रमुख कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर, भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज वाराणसी में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी जारी दी। वाराणसी में जल्‍द ही जियो भी 5जी की सेवा शुरू करने जा रही है।

कंपनी अपने नेटवर्क का विकास कर रही है, और इस दौरान ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं का चरणबद्ध रोलआउट आज से शुरू होगा। जब तक कंपनी अपना व्यापक रोलआउट पूरा करती है, वाराणसी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, और नागपुर के 5जी स्मार्ट फोन वाले ग्राहक अपने वर्तमान डेटा प्लान पर उच्च गति वाले एयरटेल 5जी प्लस का लाभ उठा सकते हैं।

ग्राहकों के लिए एयरटेल 5जी प्लस तीन आकर्षक लाभ प्रदान करता है। सबसे पहले, यह दुनिया में सबसे व्यापक रूप से अपनाई गई तकनीक का उपयोग, सबसे एडवांस इकोसिस्टम के साथ करता है। दूसरा, कंपनी ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है जैसे आज की तुलना में 20 से 30 गुना अधिक गति के साथ-साथ शानदार वॉयस क्वालिटी और सुपर-फास्ट कॉल कनेक्ट की सुविधा मिलेगी। और अंत में अपने अद्वितीय कम पावर के खर्च के दृष्टिकोण के साथ, एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल भी होगा।

एयरटेल 5जी प्लस किसी भी 5जी डिवाइस और ग्राहक के वर्तमान सिम कार्ड के साथ काम करेगा

भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गोपाल विट्टल ने लॉन्च के अवसर पर कहा, "पिछले 27 वर्षों से, एयरटेल भारत की दूरसंचार क्रांति में अग्रणी रहा है। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार सबसे अच्छा नेटवर्क विकसित करना जारी रखते हैं, उसी सिलसिले में एयरटेल 5जी प्लस का लॉन्च एक नई कड़ी है। हमारे लिए, पूरी कंपनी का ध्यान अपने ग्राहकों पर ही केंद्रित रहता है। इसी के मद्देनजर, एयरटेल 5जी प्लस किसी भी 5जी डिवाइस और ग्राहक के वर्तमान सिम कार्ड के साथ काम करेगा। ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के हमारे जुनून की पुष्टि अब 5जी सॉल्यूशन से हो गई है जो पर्यावरण के लिए पूरी तरह अनुकूल है।"

सुपरफास्ट एक्सेस की सुविधा प्रदान करेगा

गोपाल विट्ठल ने आगे बताया, "एयरटेल 5जी प्लस आने वाले वर्षों में लोगों के संवाद करने, रहने, काम करने, एक दूसरे से जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।" एयरटेल 5जी प्लस, एयरटेल द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, तस्वीरों को तुरंत अपलोड करने आदि में सुपरफास्ट एक्सेस की सुविधा प्रदान करेगा। इस लॉन्च के परिणामस्वरूप एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, एजुकेशन सेक्टर आदि को प्रोत्साहन देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएगा।

बीते एक वर्ष में विभिन्न प्रकार के उन बेहद असरकारक उपयोग के मामलों में एयरटेल ने 5जी की अपनी क्षमता प्रदर्शित की है, जो हमारे व्यक्तिगत जीवन और बिजनेस करने के तरीके दोनों को बदल देंगे। चाहे हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5जी नेटवर्क, भारत के ऐसे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का 5जी पावर्ड होलोग्राम, जो उस समय खेला गया, जब उसकी टीवी कवरेज नहीं हुई थी या भारत की पहली 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस का निर्माण और कारखाने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बॉश के परिसर में भारत का पहला निजी 5जी नेटवर्क स्थापित करना, हर जगह एयरटेल 5जी इनोवेशन के मामले में आगे रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।