भाजपा से नाराज बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह निर्दल लड़ेंगे चुनाव, योगी, उद्धव और नीतीश को किया निराश
UP Assembly Electiopn 2022 बलिया में बैरिया विधानसभा सीट पर टिकट कटने से भाजपा से नाराज बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने निर्दल चुनाव लड़ने और 11 फरवरी को बैरिया से ही नामांकन करने की घोषणा की है। बस बाबत सिर्फ सुरेंद्र सिंह के भाई ही बात कर रहे हैं।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 04:30 PM (IST)
बलिया, जागरण संवाददाता। बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा टिकट नही मिलने पर निर्दल चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा के कुछ नेता उन्हें मनाने के प्रयास में लगे हुए है। वहीं महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ शिवसेना के सुप्रीमों उद्धव ठाकरे व नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी टिकट का पेशकश किया है। परंतु विधायक ने निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला किया है और 11 फरवरी को नामांकन करने की घोषणा की है। वहीं विधायक की ओर से चुनाव प्रचार भी क्षेत्र में शुरू करने के साथ मतदाताओं संग जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। विधायक की बगावत से भाजपा के शीर्ष नेता भी असहज नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सर्किट हाउस में दो कमरों के लिए माननीयों को मात्र 30 रुपये में मिलती है होटल जैसी सुविधासुरेन्द्र सिंह के बड़े भाई परशुराम सिंह के मुताबिक मंगलवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक सुरेन्द्र सिंह से फोन पर बात की और भाजपा के लिए काम करने को कहा है। विधायक ने कहा कि आप से मुझे कोई शिकायत नहीं है। मेरे क्षेत्र की जनता कह रही है चुनाव लड़िये, तो मैं निर्दल चुनाव लड़ूंगा। इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भी विधायक सुरेन्द्र सिंह को फोन किया सुरेन्द्र सिंह ने जब फोन नहीं उठाया तो उनके बड़े भाई परशुराम सिंह के मोबाइल पर फोन करके भाजपा को मजबूत करने और निर्दल चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह किया। किन्तु दयाशंकर सिंह की बातों को परशुराम सिंह ने नहीं माना। कहा, विधायक बैरिया से चुनाव जरूर लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में विधानसभा चुनाव के लिए कल से होगा पर्चा दाखिला, नामांकन के लिए जानिए क्या होगा जरूरी
मंगलवार की देर रात ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने मोबाइल फोन से विधायक से संपर्क कर शिवसेना से प्रत्याशी बनाने की पेशकश की जिसे विधायक ने मना कर दिया। इसी तरह जदयू ने भी संपर्क किया था किंतु विधायक निर्दल चुनाव लड़ने पर अडिग हैं। इस बीच दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बुधवार की सुबह से ही विधायक सुरेंद्र सिंह ने गांव- गांव घूमकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है। वहीं पार्टी की ओर से भी बैरिया सीट को लेकर असहज सी स्थिति नजर आ रही है। माना जा रहा है कि पार्टी के स्तर पर इस प्रकरण को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : बलिया में टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का शक्ति प्रदर्शन, कहा- 'आकर देख लें पार्टी के शीर्ष नेता'
बोले सुरेंद्र सिंह : हर हाल में बैरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का आदेश का पालन होगा, यहां से निर्दल चुनाव लडूंगा। जीत हासिल कर विधानसभा भी पहुंचूंगा और बलिया से एक भी सीट पर भाजपा को नहीं जीतने दूंगा।यह भी पढ़ें : Up Election 2022 : मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने नामांकन के लिए न्यायालय में दिया पत्र, सुभासपा से लड़ सकते हैं चुनाव
यह भी पढ़ें : वाराणसी में भाजपा के गढ़ में विपक्ष ने झोंकी ताकत, जानिए सभी आठ सीटों पर कैसा है हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।