Move to Jagran APP

अनुराधा पौडवाल के सुरों से सजी काशी विश्वनाथ धाम की शाम, कविता ने बहाई शिव गंगा- झूमते रहे भक्त

नव्य भव्य विश्वनाथ धाम की वर्षगांठ पर काशी शिव के रंग में रंगी दिखी। अड़भंगी की बरात सी शोभायात्रा निकली। इस दौरान पूजन-हवन अनुष्ठान किए गए। वहीं विद्वानों ने धाम की प्राचीनता और नवीनता के अनुशीलन पर गोष्ठी की।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Wed, 14 Dec 2022 10:49 AM (IST)
Hero Image
अनुराधा के भावों ने बांधा, कविता ने बहाई शिव गंगा। -जागरण
वाराणसी, जागरण संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप की वर्षगांठ पर धर्म नगरी काशी भोले बाबा के रंग में रंगी नजर आई। मंदिर में अर्चकों ने हवन-पूजन समेत अनुष्ठान किए तो विद्वानों ने धाम की प्राचीनता व नवीनता के अनुशीलन पर गोष्ठी की। शिव भक्तों ने बाबा की बरात की तरह शोभायात्रा निकाली और इसमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को समाहित कर लिया। शाम को मंदिर चौक में ख्यात पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल व कविता पौडवाल ने सुरों में पिरो कर भक्ति गंगा प्रवाहित कर विभोर कर दिया।

जय माता दी के साथ हर हर महादेव का गूंजा उद्घोष

अनुराधा पौडवाल ने पुत्रा कविता पौडवाल के साथ जय माता दी के साथ हर हर महादेव का उद्घोष कर सुरों में शिव-शक्ति को एकाकार किया। तूने मुझे बुलाया शेरावालिए... से सुर आराधना का श्रीगणेश कर आया बाबा का त्योहार... से रसधार बहाई। शिव शंकर को जिसने पूजा उसका बेड़ा पार हुआ... से दिलों को छुआ।बिस्मिल्लाह खां व गिरिजा देवी समेत काशी की संगीत विभूतियों का स्मरण किया और सुबह-सुबह ले शिव का नाम... से नव्य भव्य धाम को प्रणाम किया। आओ करें भक्ति भोलेनाथ की... और अच्युतम केशवम... से विभोर किया। इस दौरान अशोक पांडेय ने तबले पर हथेली व अंगुलियों की कलाबाजी से मंत्र मुग्ध किया। ढोलक पर जस्सी, तबले पर मोनू, की बोर्ड पर दीपक ने साथ दिया।

दीप जलाकर किया शुभारंभ

इससे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो नागेन्द्र पांडेय ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा, प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, पं. दीपक मालवीय समेत मंदिर न्यास सदस्य, विशिष्टजन व श्रद्धालुगण थे।इससे पहले प्रातः काल गर्भगृह में मंदिर के अर्चकों व न्यास सदस्यों ने लोक कल्याण कामना से बाबा षोडशोपचार पूजन किया। मुख्य परिसर में अर्चक नीरज पांडेय व टेक नारायण उपाध्याय समेत 11 अर्चकों ने नवग्रह पूजन किया। आवाहित समस्त देवों का सविधि पूजन कर शुक्ल यजुर्वेदीय रूद्र स्वाहाकार व अभ्युदयकारक मंत्रों से हवन किया।

विद्वानों ने धाम की प्राचीनता और नवीनता के अनुशीलन पर की गोष्ठी

त्र्यंबकेश्वर सभागार में काशी के विद्वानों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की प्राचीनता एवं नवीनता का अनुशीलन विषय पर गोष्ठी की। इसमें मुख्य वक्ता संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र नाथ पांडेय ने धाम की परिकल्पना को सनातन धर्म के उत्थान का एक नया कदम बताया। अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने की। मुख्य अतिथि पूर्व धर्मार्थ मंत्री विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने धाम की परिकल्पना से जुड़े प्रसंग सुनाए। संयोजन प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय ने किया। स्वागत मंदिर सीईओ डा. सुनील वर्मा व संचालन प्रो. ब्रजभूषण ओझा ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।