वो हत्याकांड जिसमें पहली बार मुख्तार को मिली आजीवन कारावास की सजा, माफिया के खिलाफ दर्ज थे 65 मुकदमे
Mukhtar Ansari Death मुख्तार अंसारी के खिलाफ 65 मुकदमे दर्ज थे। इनमें से आठ में उसे सजा हुई और 21 मामले अदालत में लंबित थे। अवधेश राय हत्याकांड में सबसे पहले उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी। इसके बाद फर्जीवाड़ा कर दोनाली बंदूक का लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्तार अंसारी के खिलाफ 65 मुकदमे दर्ज थे। इनमें से आठ में उसे सजा हुई और 21 मामले अदालत में लंबित थे। अवधेश राय हत्याकांड में सबसे पहले उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी। इसके बाद फर्जीवाड़ा कर दोनाली बंदूक का लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।