Ayushman cards: 91 प्रतिशत बने आयुष्मान कार्ड, अब सभी बुजुर्गों को भी मिलेगी सुविधा
आयुष्मान योजना में अब 70 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है। आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि के आधार पर उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। 91 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। एक परिवार को एक साल में पाँच लाख तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा। 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। सरकारी और निजी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने वाली आयुष्मान योजना में अब 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग भी लाभार्थी में शामिल किए गए हैं। आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि से बुजुर्गों को योजना का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान योजना के 91 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।
हार्ट सर्जरी, कैंसर सर्जरी से लेकर सामान्य बुखार से पीड़ित मरीजों के भर्ती होने पर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। एक परिवार को एक वर्ष में पांच लाख तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा है। अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लाग इन करें। इसके बाद क्रमवार जानकारी दर्ज करें, आयुष्मान के लाभार्थी हैं तो ब्योरा दर्ज करने पर आयुष्मान कार्ड भी बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती
वाराणसी में आयुष्मान योजना का हाल
- 3,07226 लाभार्थी परिवार आयुष्मान योजना के
- 12,82,440 लाभार्थियों के बनने हैं आयुष्मान कार्ड
- 11,70,331 लाभार्थियों के बने हैं कार्ड
- 197238 मरीजों ने कराया आयुष्मान योजना से इलाज
- सरकारी अस्पताल (मंडलीय, पीडीडीयू अस्पताल, सीएचसी समेत) में निश्शुल्क इलाज
- निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से अनुबंधित
एक सप्ताह के अंदर 70 आयुष्मान व्यय कार्ड बनाने का लक्ष्यडीआइएसएम नावेंद्र सिंह ने बताया कि सीडीओ हिमांशु नागपाल ने एक सप्ताह के अंदर 70 प्लस के सभी बुजुर्गों का कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। सीएचसी-पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और जिलास्तरीय चिकित्सालय में बुजुर्गों के कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक 2800 लाभार्थियों के पीएम वय वंदना योजना के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि 91 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। हार्ट सर्जरी, कैंसर सर्जरी के साथ ही डायलिसिस सहित गंभीर बीमारी और प्रसव भी आयुष्मान योजना से निश्शुल्क कराया जा रहा है।70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान कार्डवाराणसी जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड गुरुवार को सुबह 10 बजे से मंडलीय चिकित्सालय में बनाया जाएगा। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-Bijli Connection का खत्म होगा इंतजार, कानपुर में आए 30 हजार सिंगल फेस स्मार्ट मीटरआयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अपने साथ आधार कार्ड के साथ वही मोबाइल नंबर लाना होगा, जो आधार कार्ड से लिंक हो। जिससे ओटीपी के माध्यम से उनका कार्ड वेरीफाई किया जा सके। ई-केवाईसी कर उन्हें तत्काल आयुष्मान कार्ड दिया जा सके।
ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।