Move to Jagran APP

बाबा विश्वनाथ की आय में सात वर्षों में चार गुणा से अधिक वृद्धि, दर्शनार्थियों की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़त

Baba Vishwanath Dham श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का विस्तार कर सुगम अत्याधुनिक बनाया गया तो विश्व भर से शिवभक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी। 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा की आय में भी कई गुना वृद्धि हुई। वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 तक बाबा की आय में चार गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

By Shailesh Asthana Edited By: Abhishek Pandey Published: Mon, 24 Jun 2024 07:51 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 07:51 AM (IST)
काशी विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर की फोटो

जागरण संवाददाता, वाराणसी।  श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का विस्तार कर सुगम, अत्याधुनिक बनाया गया तो विश्व भर से शिवभक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी। 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा की आय में भी कई गुना वृद्धि हुई।

वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 तक बाबा की आय में चार गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। बीच में कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन इसके बाद फिर से इसमें बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई।

सात वर्षों में चार गुना हुई वृद्धि

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बाबा की आय में चढ़ावा, दान, टिकट और परिसर में नवनिर्मित भवनों से मिलने वाली आय आदि के रूप में बीते सात वर्षों में चार गुणा वृद्धि हुई है। 13 दिसंबर 2021 को धाम के नव्य-भव्य के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक बाबा के भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई।

सुविधाएं बढ़ने से देश के प्रत्येक कोने से काशी पहुंचना आसान हो गया है। इस कारण भी यहां भक्तों का प्रवाह बढ़ा है। सनातन परंपरा में मान्यता है कि दान से विशेष पुण्य मिलता है। धर्म की नगरी काशी आने के बाद शिवभक्त खुले हृदय से चढ़ावा व दान कर रहे हैं।

वित्तीय वर्ष आय (करोड़ रुपये में)
2017-18 20.14
2018-19 26.65
2019-20 26.43
2020-21 10.82
2021-22 20.72
2022-23 58.51
2023-24 86.79

इसे भी पढ़ें: वाराणसी शहर को जोड़ने वाली छह सड़कों का किया जा रहा चौड़ीकरण, 1500 से अधिक लोगों को मिलेगा मुआवजा!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.