बलुआ घाट हादसा: भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक और अवर अभियंता निलंबित, एक शख्स की हुई है मौत
बलुआ घाट हादसे में एक मजदूर की मौत के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। यूपीपीसीएल के महाप्रबंधक और प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में कई और पर गाज गिरनी तय है। प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर मेसर्स ओमप्रकाश पांडेय के खिलाफ धारा-106 अनैच्छिक हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। रामनगर बलुआघाट पर गजीबो (मंडपनुमा संरचना) का गुंबद का छत गिरने से एक मजदूर की मौत होने और भ्रष्टाचार के आरोप में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) सहायक अभियंता (सहायक प्राेजेक्ट मैनेजर) दिलीप कुमार और अवर अभियंता रेनू जायसवाल को निलंबित कर दिया है।
यूपीपीसीएल के महाप्रबंधक दिनेश कुमार और प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुमार शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में कई और पर गाज गिरनी तय है। वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर मेसर्स ओमप्रकाश पांडेय के खिलाफ रामनगर थाने में धारा-106 अनैच्छिक हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, मृतक मेवालाल के पुत्र दशमी ने रामनगर थाने में तहरीर दी है। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम ने मौका-मुआयना करने के साथ निर्माण सामग्री का नमूना लिया।
इसे भी पढ़ें-गोंडा रेल हादसे से पहले लाइन में तकनीकी गड़बड़ी बताने वाला कीमैन बर्खास्त, रेल आवास वापस करने का निर्देश
रामनगर बलुआ घाट पर पर्यटन मंत्रालय की ओर से 10.50 करोड़ रुपये से 132 मीटर लंबा सुंदरीकरण कराया जा रहा है। पर्यटन विभाग ने यूपीपीसीएल को काम सौंपा है और कार्यदायी संस्था मेसर्स ओमप्रकाश पांडेय है। गुरुवार को दोपहर में बारिश के बाद अचानक गुंबद का छत भर भराकर गिर पड़ा।
अंदर बैठे चंदौली के रहने वाले 57 वर्षीय मेवालाल की दबने से मौत हो गई। पास के रहने वाले भाईलाल का कुत्ता भी बैठा था, वह भी चपेट में आ गया। दूसरे दिन शुक्रवार को शिवपुर में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
अंतिम संस्कार रामनगर स्थित शमशान घाट पर किया गया। बड़े बेटे दशमी ने पिता को मुखाग्नि दी। रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि यूपीपीसीएल के अभियंता की तहरीर पर सोनभद्र के रहने वाले मेसर्स ओमप्रकाश पांडेय खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।