Ban Medicine: लिव 52 समेत आयुर्वेदिक 32 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध, जांच में पाई गई नकली
Ayurvedic medicines क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को इन दवाओं की बिक्री रोकने का निर्देश दिया गया है। इस पर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है। मानक विरुद्ध पाई गई दवाओं में प्रेडनिसोलोन व बीटामेथासोन नामक स्टेरायड आइबोप्रोफेन व डाइक्लोफिनेक नामक दर्द निवारक ग्लीम्पैराइड नामक मधुमेह की दवा व सिलिडिनाफिल नामक यौन उत्तेजना की दवा का अपमिश्रण पाया गया है। नीचे देखिए प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट...
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मिलावट की बीमारी अब आयुर्वेदिक दवाओं में भी मिलने लगी है। शासन स्तर से हुई जांच में आयुर्वेद की दस दवाएं नकली मिली हैं। साथ ही 22 में एलोपैथिक दवाओं की मिलावट पाई गई है।
इन सभी 32 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें लिवर की प्रचलित दवा लिव-52 भी शामिल है। इसमें मंडूर भस्म व दारुहरिद्रा का मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को इन दवाओं की बिक्री रोकने का निर्देश दिया गया है। इस पर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है। मानक विरुद्ध पाई गई दवाओं में प्रेडनिसोलोन व बीटामेथासोन नामक स्टेरायड, आइबोप्रोफेन व डाइक्लोफिनेक नामक दर्द निवारक, ग्लीम्पैराइड नामक मधुमेह की दवा व सिलिडिनाफिल नामक यौन उत्तेजना की दवा का अपमिश्रण पाया गया है।
इसे भी पढ़ें- रैलियों से वोटरों को साधेंगे भगवा खेमे के दिग्गज, पीएम मोदी और अमित शाह के साथ मौजूद रहेगा यह दिग्गज नेताइन दवाओं में इनका मिला अपमिश्रण
दवा - मिलावटविश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा - बीटामेथासोनपेननिल चूर्ण - आइबोप्रोफेनएज-फिट चूर्ण - बीटामेथासोनअमृत आयुर्वेदिक चूर्ण - प्रेडनिसोलोन
स्लीमेक्स चूर्ण - प्रेडनिसोलोनदर्द मुक्ति चूर्ण - डाइक्लोफिनेकआर्थोनिल चूर्ण - आइबोप्रोफेनयोगी केयर - बीटामेथासोनमाइकान गोल्ड कैप्सूल - प्रेडनिसोलोनडाइबियंट शुगर केयर टेबलेट - ग्लीम्पैराइडहाई पावर मूसली कैप्सूल सिलिडिनाफिल डाइबियोग केयर - ग्लीम्पैराइडहेल्थ गुड सिरप - सैक्रीन
इसे भी पढ़ें- नेताजी को माला पहनाया तो खर्च में जुड़ेंगे 35 रुपये, जानिए चुनाव में कितना खर्च कर सकते हैं प्रत्याशीइन जिलों से लिए गए नमूनेसीतापुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, गौतम बुद्ध नगर व कानपुर नमूने लिए गए थे।
ये दवाएं मिलीं नकलीज्वाला दाद, रूमो प्रवाही, सुंदरी कल्प सिरप, त्रयोदशांग गुग्गुल, वेदांतक वटी, एसीन्यूट्रा लिक्विड, आंवला चूर्ण, सुपरसाेनिक कैप्सूल, बोस्टा 400 टेबलेट, बायना प्लस कैप्सूल दवाएं नकली पाई गई हैं।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सरोज शंकर राम ने कहा कि 32 दवाओं पर रोक लगाने के लिए आदेश आया है। इनमें दस दवाएं नकली पाई गई हैं। जिले में इनका उत्पादन नहीं होता है। ऐसे में बिक्री व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।