Move to Jagran APP

भदैनी सामूहिक हत्‍याकांड: नौकरानी से ‘शारदा’ ने कहा, ‘जुगनू’ आएगा तो खत्म होगा खौफ

भदैनी सामूहिक हत्याकांड में नौकरानी रीता को डर सता रहा है। उसने राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा से डर का जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि जुगनू यहीं रहने लगेगा तो खौफ खत्म हो जाएगा। पुलिस इस जवाब को वारदात से जोड़कर जांच कर रही है। चार नवंबर की रात गोली मारकर की गई नीतू उसके तीन बच्चों और रोहनिया स्थित मकान में राजेंद्र की हत्या कर दी गई थी।

By Rakesh Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 14 Nov 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी हत्‍या। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पांच नवंबर को भदैनी स्थित गुप्ता परिवार के घर से पांच शव निकलने के बाद भी श्राद्ध कर्म न होने से नौकरानी रीता को अब डर लगने लगा है। रीता ने दिवंगत राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा से डर का जिक्र की तो उन्होंने कहा कि जुगनू यहीं रहने लगेगा तो खौफ खत्म हो जाएगा।

जुगनू विशाल उर्फ विक्की का छोटा भाई है, जिसके ऊपर राजेंद्र उसकी पत्नी नीतू, बड़ा बेटा नमनेंद्र, शिवेंद्र और बेटी गौरांगी की हत्या का आरोप है। जुगनू के घर वापसी संबंधी शारदा के जवाब का पुलिस वारदात से जोड़ते हुए निहतार्थ निकालने में जुटी हुई है।

चार नवंबर की रात भदैनी स्थित मकान में गोली मारकर की गई नीतू उसके तीन बच्चों और रोहनिया स्थित मकान में राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद नौकरानी रीता ने ही शवों को पहली बार देखा था।

आरोपी अब भी चल रहा है फरार। जागरण


इसे भी पढ़ें-बिना वीजा के भारत से नेपाल जाने के प्रयास में ईरानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ऐसी बात, सुनकर अध‍िकार‍ियों के उड़े होश

टेढ़े रास्तों के इस्तेमाल के कारण सीसीटीवी कैमरों से दूर हुआ विशाल

भदैनी में दिवंगत राजेंद्र गुप्ता का मकान तीन मंजिल है। उमसें करीब 80 कमरे होंगे, लेकिन मकान का यह स्वरूप हाल के वर्षों का है। मकान नए आकार में आया तो मुख्य गेट भी दूसरी साइड में हो गया। जबकि परिवार के लोग अरसे पूर्व वाले रास्ते से सड़क पर आते-जाते हैं, जो आज मकान का अब पिछला दरवाजा हो गया है।

इस गली से गिनती के लोगों की आवाजाही होने से कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। जबकि मुख्य दरवाजे पर निकास वाला मार्ग विकसित होने से कई कमैरे लगे हैं। डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि करीब 200 कैमरे खंगाले गए, लेकिन विशाल उर्फ विक्की एक झलक तक दिखाई नहीं दी।

इसे भी पढ़ें-लोकसेवा आयोग के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जबरन हटाने की कोशिश, पूर्व CM अखिलेश यादव के आने की संभावना

घटना की रात भूल-भुलैया देखकर लौटी थी नीतू और उसके बच्चे

डीसीपी ने बताया कि नीतू के कमरे से मल्टी प्लेक्स के चार टिकट मिले हैं। इसलिए कयास लगाया जा रहा कि नाइट शो रात एक बजे के बाद ही खत्म होने पर नीतू, नमनेंद्र, शिवेंद्र और गौरांगी लौटे होंगे। निश्चित रूप से सोने में दो बजे होंगे। ऐसे में मर्डर भी तड़के ही हुआ होगा। हालांकि, पुलिस नौवें दिन भी शारदा, जुगनू से बातचीत करते मर्डर से जुड़ा कुछ क्लू निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।