अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, देश छोड़कर भाग नहीं सकेगा आरोपित
वाराणसी पुलिस ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा की मौत मामले में आरोपित सिंगर समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। उसके विदेश भागने की आशंका पर यह कार्रवाई की गई है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 06 Apr 2023 09:12 AM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा की मौत के मामले में आजमगढ़ के भोजपुरी गायक समर सिंह व संजय सिंह के विरुद्ध खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज है। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वह देश छोड़कर भाग नहीं सकें, इसलिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
वकील ने कहा, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की हत्या हुई
सारनाथ में एक होटल के कमरे में पिछले दिनों मृत पाई गईं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की सीबीआइ या सीबीसीआइडी से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी लिखा है कि आकांक्षा ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा है कि आकांक्षा की मां के आग्रह के बावजूद पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए था।कई जाने-माने लोग कर रहे थे आकांक्षा का शोषण
भोजपुरी फिल्म उद्योग के कई जाने-माने लोग आकांक्षा का शोषण कर रहे थे और उनके काम के लिए भुगतान नहीं कर रहे थे। आकांक्षा जिस पार्टी में गई थीं, वहां टेबल अरुण व श्रद्धा ने रिजर्व कराई थी। खाने-पीने का बिल 11,000 रुपये आया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।