Move to Jagran APP

BHU South Campus अंतर संकाय युवा महोत्सव दिशा 2020 का आगाज छह फरवरी से

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर पर छह फरवरी को तीन दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव दिशा 2020 का आगाज होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 31 Jan 2020 10:38 PM (IST)
Hero Image
BHU South Campus अंतर संकाय युवा महोत्सव दिशा 2020 का आगाज छह फरवरी से
मीरजापुर, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर पर छह फरवरी को तीन दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव दिशा 2020 का आगाज होगा।

दक्षिणी परिसर के प्रशासनिक भवन स्थित समिति कक्ष में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आचार्य प्रभारी प्रो. रमादेवी निम्मनापल्ली ने बताया कि पहली बार अंतर संकाय युवा महोत्सव का आयोजन क्रीड़ा संकुल में किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों के साथ-साथ जनपदवासियों को भी इसका लाभ मिले। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सुविख्यात हिन्दी कवि डा. कुमार विश्वास व विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय फिल्म कलाकार एवं सांसद रवि किशन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु (रेक्टर) प्रो. वीके शुक्ल करेंगे।

छात्र सलाहकार डा. रत्न शंकर मिश्र ने कहा कि युवा महोत्सव में 23 पाठ्यक्रमों के दो हजार से अधिक विद्यार्थियों के प्रतिभाग करने से यह विशेष महोत्सव होगा, जो युवा ऊर्जा व जोश को मंच प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन सात फरवरी को प्रख्यात रंगकर्मी व फिल्म कलाकार डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी द्वारा अभिनीत व निर्देशित नाटक उत्तर रामायण आकर्षण का केंद्र होगा।

युवा महोत्सव का समापन आठ फरवरी को रंगारंग फैशन नाइट से होगा। इसमें फैशन डिजाइन के छात्र-छात्राओं के अलावा बाहरी डिजाइनर भी अपनी प्रस्तुतियों से रैम्प पर जलवा बिखेरेंगे। युवा महोत्सव में विभिन्न वर्गों के कुल 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमे मुख्य रूप से नृत्य, संगीत, साहित्यिक, थिएटर एवं चित्रकला की प्रतियोगिताएं होंगी। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण के नवीन कुमार, छात्रावास समन्वयक डा. बीएमएन कुमार, उप मुख्य अरक्षाधिकारी डा. महिपाल चौबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के छात्र सलाहकार डा. उत्कर्ष त्रिपाठी, डा. कौस्तव चटर्जी आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।