यूपी के इस जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छह बीघा प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर; तीन मंजिला मकान सील
Varanasi News अवैध निर्माण और जमीन की प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शनिवार को कार्रवाई की। नगवां वार्ड के अवर अभियंता आरके सिंह ने बताया कि संकट मोचन मंदिर के पास रामापुरा कालोनी में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व नागेश सिंह बेसमेंट के अलावा तीन मंजिल अवैध निर्माण करा रहे थे। अवैध निर्माण करने पर नोटिस जारी किया गया था फिर भी अवैध निर्माण जारी रहा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। अवैध निर्माण और जमीन की प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शनिवार को कार्रवाई की। नगवां वार्ड के अवर अभियंता आरके सिंह ने बताया कि संकट मोचन मंदिर के पास रामापुरा कालोनी में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व नागेश सिंह बेसमेंट के अलावा तीन मंजिल अवैध निर्माण करा रहे थे।
अवैध निर्माण करने पर नोटिस जारी किया गया था, फिर भी अवैध निर्माण जारी रहा।
अवैध निर्माण को किया गया सील
शनिवार को अवैध निर्माण सील करने के साथ पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया। इसके अलावा भेलूपुर वार्ड के रविंद्रपुरी कालोनी के लेन नंबर 13 में सौरभ अग्रवाल अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे। उसे सील करने के साथ पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।उधर, शिवपुर वार्ड के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश ने बताया कि पिसौर में वीडीए से बिना ले-आउट पास कराए छह बीघा में अवैध प्लाटिंग हो रही थी। अवैध तरीके से बनाई गई बाउंड्री को बुलडोजर से तोड़ दिया गया।
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने यूपी में बैजयंत पांडा को सौंपी लोकसभा चुनाव की कमान, अमित शाह के माने जाते हैं करीबी; पढ़ें कौन है?