वाराणसी में VDA की बड़ी कार्रवाई, 22 दिन में 170 अवैध निर्माण चिह्नित; 61 को किया सील
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई में कई मकानों को सील करने के साथ-साथ तोड़ दिया गया। कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। चार जुलाई से अब तक 170 अवैध निर्माण चिह्नित करने के साथ मौके पर बंद कराए गए। 61 अवैध निर्माण को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया। बताया कि जोन एक के सिकरौल वार्ड में पुरूषोत्तम अग्रवाल का अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में उठे अवैध निर्माण को लेकर प्रवर्तन कार्रवाई में कई मकानों को सील करने के साथ तोड़ा गया। कई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि चार जुलाई को वीडीए बोर्ड की बैठक में नामित सदस्यों ने शहर में अवैध निर्माण होने पर सवाल उठाया था।
दर्ज कराया गया मुकदमा
इसे भी पढ़ें: अफजाल अंसारी की रहेगी सांसदी या मिलेगी सजा? कृष्णानंद राय हत्याकांड में हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसलाइसे भी पढ़ें: यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत तेज, सीसामऊ सीट पर बसपा से आठ नेताओं ने ठोकी दावेदारी