राहुल गांधी ने जहां खड़े होकर दिया भाषण, भाजपा नेता ने उस जगह को 51 लीटर गंगाजल से धोया
Rahul Gandhi Yatra बीजेपी कार्यकर्ता अपने साथियों क़े साथ राहुल गांधी का विरोध करते हुए चौराहे को गंगाजल से धोया।भाजपा नेता मुन्ना लाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी अशुद्ध हैं। कहा कि इस वजह से चौराहे को शुद्ध करने का काम किया गया है। वहीं लोगों ने कहा कि इससे पहले राहुल गांधी कभी काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं आए थे।
वाराणसी, जागरण ऑनलाइन टीम। Rahul Gandhi Yatra : राहुल गांधी न्याय यात्रा का काफ़िला यूपी क़े बीजेपी के गढ़ वाराणसी पंहुचा। बाबा दर्शन के बाद न्याय यात्रा को सम्बोधन करने के लिए काफ़िला गोदौलिया चौराहे पर पंहुचा।
राहुल के जाने के बाद 51 लीटर गंगाजल से धोया
वहा आम जन को सम्बोधन करने क़े बाद जैसे ही काफ़िला लक्सा की तरफ निकला। वैसे ही स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता अपने साथियों क़े साथ राहुल गांधी का विरोध करते हुए चौराहे को गंगाजल से धोया।भाजपा नेता मुन्ना लाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी अशुद्ध हैं। कहा कि इस वजह से चौराहे को शुद्ध करने का काम किया गया है। वहीं लोगों ने कहा कि इससे पहले राहुल गांधी कभी काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं आए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।