Move to Jagran APP

BJP Manifesto 2022 : भाजपा के संकल्‍प पत्र में काशी में मेट्रो, आजमगढ़ में एटीएस कमांडो सेंटर और एक्‍सप्रेस वे की सौगात

BJP UP Election Manifesto 2022 यूपी चुनाव में मंगलवार को प्रदेश के विकास के लिए पार्टी की ओर से संकल्‍प पत्र जारी किया गया है। पत्र में काशी में मेट्रो आजमगढ़ में एटीएस कमांडो सेंटर और बलिया लिंक एक्‍सप्रेस वे की सौगात देने की बात कही गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 08 Feb 2022 01:15 PM (IST)
Hero Image
यूपी चुनाव बीजेपी घोषणापत्र 2022 : भाजपा द्वारा पूर्वांचल को भी घोषणा पत्र में पर्याप्‍त जगह दी गई है।
वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। भाजपा की ओर से मंगलवार को प्रदेश के विकास के लिए पार्टी की ओर से संकल्‍प पत्र जारी किया गया है। संकल्‍प पत्र में काशी में मेट्रो, आजमगढ़ में एटीएस कमांडो सेंटर और बलिया लिंक एक्‍सप्रेस वे की सौगात देने की बात कही गई है। पार्टी की ओर से इस बाबत संदेश जारी होने के बाद पार्टी पदाधिकारियों की ओर से इस बाबत संकल्‍प पत्र को साझा कर भाजपा सरकार आने पर प्रमुखता से इन परियोजनाओं को पूरा करने की बात कही गई है। सोलह पन्‍नों की इस रिपोर्ट में पूर्वांचल के लिहाज से प्रमुख योजनाओं को धरातल देने के लिए पहल की बात कही गई है। 

लोककल्‍याण संकल्‍प पत्र 2022 के जरिए भाजपा ने "यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार" का मंत्र पहले पन्‍ने पर पोस्‍टर के तौर पर जारी किया है। वहीं पहले पन्‍ने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का एक पन्‍ने का पत्र भी इसमें शामिल है। दूसरे पन्‍ने पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष की ओर से विकास के बाबत भाजपा के संकल्‍प की प्रतिबद्धता को लेकर पत्र जारी किया गया है। वहीं घोषणा पत्र समिति के अध्‍यक्ष सुरेश कुमार खन्‍ना की ओर से भी पत्र को इस संकल्‍प पत्र का हिस्‍सा बनाया गया है। वहीं 2017 से पहले और बाद की परियोजनाओं और विकास कार्यक्रमों को भी पत्र में शामिल किया गया है। 

वहीं समृद्ध कृषि, सशक्‍त नारी, सुगम शिक्षा, सक्षम युवा, स्‍वस्‍थ्‍य प्रदेश, सुशासन, अर्थव्‍यवस्‍था एवं औद्योगिक विकास, आधारभूत संरचना, सबका साथ सबका विकास, सांस्‍कृतिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन को भी पत्र में विस्‍तार से साझा किया गया है। हालांकि, पूर्वांचल के लिहाज से वाराणसी में मेट्रो परियोजना को दोबारा आजमगढ़ में एटीएस कमांडो सेंटर स्‍थापित करने की भी बात कहकर आतंकवाद से सुरक्षा को लेकर पूर्वांचल में बड़ा केंद्र खोलने की संभावनाओं को बल दिया है। जबकि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के माध्‍यम से बलिया लिंक एक्‍सप्रेस वे के माध्‍यम से पूर्वांचल के अन्‍य जिलों को भी इससे जोड़ने की संभावनाओं को भाजपा ने पत्र में शामिल कर पूर्वांचल के विकास की रूपरेखा को पेश किया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।