Move to Jagran APP

वाराणसी में मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिहार में समस्‍तीपुर के, पटना पुलिस भी कर रही थी तलाश

वाराणसी में सोमवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की पहचान बिहार में समस्‍तीपुर के सगे भाइयों के रूप में की गई है। दोनों बदमाशों का संबंध जरायम की दुनिया से होने की जानकारी के बाद बिहार पुलिस को सूचना दी गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 10:25 AM (IST)
Hero Image
मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान बिहार के निवासी के तौर पर की गई है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। दारोगा से पिस्‍टल लूट और उसको गोली मारने की घटना के बाद सक्रिय हुई वाराणसी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी कि रविवार की भोर में आरोपितों संग पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस बाबत जानकारी सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर अपराधियों के बारे में जानकारी करनी शुरू की। बाद में उनकी पहचान सामने आने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल दोनों ही मारे गए बदमाशों का संबंध बिहार में समस्‍तीपुर से था। 

बदमाशों के बारे में बिहार पुलिस को सूचना दी गई तो बिहार पुलिस के अनुसार मारे गए दोनों ही बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बऊआ सिंह व मनीष सिंह पिता शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार दोनों ही मृत बदमाश सगे भाई हैं। जबकि तीसरा फरार आरोपित इनका भाई लल्लन सिंह है। पुलिस के अनुसार यह तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे और लुटेरे हैं। इनकी बाकी की आपराधिक जानकारी बिहार पुलिस से मांगी गई है। इस लिहाज से पुलिस अंदाजा लगा रही है क‍ि यह बदमाश यहां से वारदात करने के बाद बिहार और वहां अपराध करने के बाद यूपी में लंबे समय से सक्रिय रहे होंगे। 

पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया तो प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों आरोपित हाल ही में पटना जेल से भागे हैं और बिहार पुलिस को इनकी कुछ दिनों से सरगर्मी से तलाश थी। पड़ोसी राज्य बिहार के पुलिस अधिकारियों को भी इनकी फोटो भेजी गई है। इस बाबत बिहार से आगे की अन्‍य जानकारी की अपेक्षा करने के साथ ही परिजनों की डिटेल मांगी गई है ताकि पोस्‍टमार्टम के बाद बदमाशों का शव परिजनों को सौंपा जा सके। वाराणसी पुलिस कमिश्‍नर के अनुसार बिहार पुलिस के द्वारा अन्‍य जानकारी मिलने के बाद शेष सूचना से पुलिस अपडेट होने के बाद विधिक कार्रवाई करेगी। 

यह भी पढ़ें Police Encounter : वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश ढेर, दारोगा को गोली मारने का था आरोप

यह भी पढ़ें Police Encounter In Varanasi: पटना में जिला अदालत की शौचालय से हुए फरार, दोनों भाई पुलिस मुठभेड़ में ढेर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।