Move to Jagran APP

Varanasi News: महादेव के शहर में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, हटाया गया अवैध अतिक्रमण, इन्‍हें दी गई मोहलत

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मोहन सराय से लहरतारा सिक्स लेन चौड़ीकरण के अंतर्गत रोहनिया बाजार में अवैध अतिक्रमण हो गया था। इसके चलते काम प्रभावित हो रहा था। बुलडोजर को लेकर कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

By ravi pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 04 Jul 2024 09:55 AM (IST)
Hero Image
रोहनिया बाजार में अतिक्रमण अभियान के तहत बुलडोजर से अवैध निर्माण तोड़ते हुए। जागरण
संवाद सहयोगी जागरण, रोहनिया। मोहन सराय से लहरतारा सिक्स लेन चौड़ीकरण के अंतर्गत रोहनिया बाजार में बुधवार को अवैध अतिक्रमण बुलडोजर चला। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तथा पीएसी तैनात रही। मौके पर दो बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण चलाया जा रहा था जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन अधिकारियों ने एक भी नहीं सुनी।

पक्के मकान वालों को चेतावनी देते हुए दो दिन की मोहलत दी गई। रोहनिया बाजार में स्थित रामलीला मैदान के रामलीला मंच को भी तोड़ दिया गया । इस दौरान राजस्व विभाग सीमांकन के आधार पर निशान लगे रहे थे।

इसे भी पढ़ें- यूपी में आठ तक बरसेंगे जमकर मेघ, लखनऊ-गोरखपुर सहित इन 60 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

मौके पर मौजूद अधिकारियों से मुवावजे की मांग करने वालों से एसीएम तृतीय ने कहा कि तहसील में कैंप लगेगा जहां सही कागजात की जांच के बाद मुवावजा दिया जाएगा ।

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में मवेशी के लिए घास काटने गई महिला को कुत्तों ने नोचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

मुआवजे की मांग करने वालों में विजय गुप्ता अशोक त्रिपाठी लक्ष्मी शंकर मिश्रा लालजी शाव गांधी शाव रामजतन सिंह ओम प्रकाश जायसवाल गोविंद जायसवाल सुमन जायसवाल अलगू पटेल महेंद्र पटेल भवानी शंकर मिश्रा विनोद शंकर मिश्रा सिद्धार्थ जयसवाल निर्मला देवी रहे । मौके पर एसीएम तृतीय पीपी द्विवेदी , तहसीलदार विपिन कुमार , पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ एमके नायक , राघव कुमार जेई भी रहे ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।