Move to Jagran APP

यूपी के इस बड़े होटल के संचालक ने Google पर कर दी ऐसी गलती, अब दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, वजह हैरान करने वाली

अपर जिलाधिकारी ने 23 जनवरी को होटल मालिक को पत्र लिखकर कहा कि जनसुनवाई के दौरान एक पर्यटक ने शिकायत किया है कि होटल रामाडा चंदौली जिले के कटेसर में पड़ता है लेकिन गूगल पर वाराणसी शो करता है। इसको देखते हुए हमने कमरा बुक करा लिया। रात में छावनी स्थित होटल रामाडा पहुंचा तो मालूम चला कि यहां कोई कमरा बुक नहीं है बल्कि रामाडा कटेसर में है।

By jayprakash pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 02 Apr 2024 10:27 AM (IST)
Hero Image
होटल रामाडा मालिक के खिलाफ दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चंदौली जिले के कटेसर में रामाडा होने, बनारस का लोकेशन देकर पर्यटकों को भ्रमित करने और आए दिन पर्यटकों के परेशान होने पर अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल व पर्यटन) ने होटल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

उप निदेशक पर्यटन को निर्देश दिया है कि संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गूगल से लोकेशन हटवावें। संचालक ने गलत लोकेशन देकर काशी की छवि धूमिल की है। हालत यह है कि संचालक ने तीन दिन में नोटिस का जवाब तक नहीं दिया।

अपर जिलाधिकारी ने 23 जनवरी को होटल मालिक को पत्र लिखकर कहा कि जनसुनवाई के दौरान एक पर्यटक ने शिकायत किया है कि होटल रामाडा चंदौली जिले के कटेसर में पड़ता है लेकिन गूगल पर वाराणसी शो करता है। इसको देखते हुए हमने कमरा बुक करा लिया। रात में छावनी स्थित होटल रामाडा पहुंचा तो मालूम चला कि यहां कोई कमरा बुक नहीं है, बल्कि रामाडा कटेसर में है। रात में होटल खोजने में काफी परेशानी हुई और शहर से काफी दूर है।

इसे भी पढ़ें- गैस सिलेंडर को लेकर यह गलती पड़ सकती है भारी, थोड़ी सी बरती लापरवाही, बन जाएगा 'बम'

यह पर्यटकों के साथ धाेखा है। आपके वेबसाइट को चेक किया गया तो शिकायतकर्ता का आरोप सही मिला।पर्यटकों को गुमराह और भ्रमित किया जा रहा है। इससे काशी की छवि धूमिल हो रही है। निर्देशित किया जाता है कि तीन दिन के अंदर होटल की वेबसाइट और पते को वाराणसी से हटाकर चंदौली जिला कर लिया जाए। यदि आप नहीं करते तो जान बूझकर पर्यटकों को गलत सूचना देने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद भी संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें- औसत से ठंडा रहा मार्च, अप्रैल में सताएगी गर्मी; 10 दिन रहेगा हॉट डे

तहसीलदार की जांच में आरोप मिला सही

होटल संचालक की मनमानी पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर से जांच कराई तो आरोप सही मिला। होटल कटेसर चंदौली में पड़ता है। संचालक ने गलत सूचना दी है। पर्यटकों को भ्रमित किया जाता है।

(प्रोटोकाल व पर्यटन) प्रकाश चंद्र ने कहा कि धर्म व संस्कृति नगरी काशी भ्रमण करने हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटक आनलाइन होटल बुक करते हैं। चंदौली जिले में होटल होने के बाद भी गूगल पर बनारस दिखाकर संचालक पर्यटकों को भ्रमित करता है। उप निदेशक पर्यटन को मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।