UP News: वाराणसी में सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह पर मुकदमा दर्ज, गवाह को धमकाने का आरोप
उत्तर प्रदेश की ताजा खबर समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह पर वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर एक गवाह को धमकाने और गाली-गलौज करने का आरोप है। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। विधायक के अलावा उनके साथ अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। गाजीपुर जिले के जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह (सेवराई गहमर गाजीपुर) , छितूपुर सिगरा के पूर्व पार्षद ओपी सिंह, नंदलाल केसरी खोजवा ( भेलूपुर ), रितेश सिंह( सेवराई गहमर गाजीपुर ) के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर भेलूपुर थाना में एक मुकदमा के गवाह गौतम घोष को गवाही नहीं देने के लिए धमकाने के मामले में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौतम घोष एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन और एकाउंट का काम करते हैं। उनका आरोप है कि सिगरा थाना में ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी 352,504,506 दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में गौतम घोष गवाह हैं।
बीते साल 26 जून 2023 को रात 9:40 बजे ओमप्रकाश सिंह आरोपियों के साथ उनके केदार नगर सुंदरपुर नेवादा स्थित घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। गौतम घोष की पत्नी को बाहर बुलाकर ओमप्रकाश सिंह मुकदमा में गवाही नहीं देने के लिए कहते हुए गाली गलौज करने लगे थे।
इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें
गवाही देने पर हाथ पैर तोड़वाने की धमकी भी दिया था। इस बीच गौतम की मोबाइल पर फोन करके रितेश सिंह गाली गलौज करते हुए धमकी दिया। जिसकी शिकायत तत्काल भेलूपुर पुलिस से करने पर दो सिपाही घर पहुंचे थे।
घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में आरोपियों की गतिविधि कैद हो गई थीं, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए खोजवां पुलिस चौकी और डीसीपी काशी जोन से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिसइंस्पेक्टर भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश पर जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह सहित पूर्व पार्षद सपा नेता ओपी सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सर्राफा व्यवसायी को गोली मारने के आरोप में चार के खिलाफ केसरानीगंज बाजार में गुरुवार की देर शाम बदमाशों द्वारा गोली मार जाने से घायल राजन सोनी के भाई पंकज सोनी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।आर्यन सिंह उर्फ कान्हा, विशाल उर्फ काली, प्रियांशु वर्मा व पीयूष सिंह निवासी तालिबपुर का नाम शामिल है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि चारो आरोपित फरसा गैंग के नाम पर रंगदारी मांगे थे। उसे हमलाेगों ने गंभीरता से नहीं लिया।
गुरुवार की शाम दुकान बंद कर मैं और मेरा भाई राजन बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में अंजनी शाह के घर के सामने चारो आरोपित खड़े थे। वह पैर से मारकर हमारी बाइक गिरा दिए। पैसा छिनने का प्रयास किया। हम लोग उन लोगों को धक्का मारकर पैदल दौड़कर घर के तरफ भागे तो गोली चला दी। इसमें मेरा भाई घायल हो गया। घटना के बाद चारों फरार हो गए।
एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच की जा रही है। आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।