Move to Jagran APP

चंद्रकांता के लेखक बाबू देवकी नंदन खत्री के पोते विवेक खत्री की अगली श्रृंखला चिंगारी जल्‍द

चर्चित कृति चंद्रकांता के लेखक वाराणसी के बाबू देवकी नंदन खत्री के पोते विवेक खत्री की अगली श्रृंखला चिंगारी जल्‍द ही आने जा रही है। विवेक खत्री द्वारा लिखित यह शो मई के मध्य से उनके ओटी प्लेटफॉर्म वॉव ओरिजिनल पर स्ट्रीम करेगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 11:50 AM (IST)
Hero Image
वाराणसी के लेख‍क देवकीनंदन खत्री के पोते विवेक खत्री की अगली श्रृंखला चिंगारी जल्‍द आ रही है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। टीवी शो निमकी मुखिया में अपने जानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री भूमिका गुरुंग क्राइम थ्रिलर शो चिंगारी के साथ वॉव ओरिजिनल पर वेब डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। चंद्रकांता के लेखक देवकीनंदन खत्री के पोते विवेक खत्री द्वारा लिखित यह शो मई के मध्य से उनके ओटी प्लेटफॉर्म वॉव ओरिजिनल पर स्ट्रीम करेगी। इसमें अमित लोहिया, सुनील बॉब और समीक्षा गौर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इस बारे में साझा करते हुए कि उन्हें स्क्रिप्ट लेने के लिए क्या प्रेरित किया, भूमिका कहती हैं कि "यह चरित्र और कहानी है जिससे मैं वास्तव में आकर्षित हुई और इसने मुझे वास्तव में सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं इसमें चमत्कार कर सकती हूं। चिंगारी का चरित्र रंगों और परतों से भरा है, चिंगारी का किरदार फीमेल चुलबुल पांडे जैसा है। जब वह काम पर होती है तो उसमें डूब जाती है लेकिन उसका एक अजीब पक्ष भी होता है। वह अपने पेशे के प्रति भी बहुत वफादार है लेकिन कानून के हिसाब से नहीं चलती। मुझे लगता है कि वह सभी के लिए बहुत भरोसेमंद है।"

अपने काम के अनुभव को साझा करते हुए वह बताती हैं, "विवेक सर के साथ काम करना बहुत ही अद्भुत रहा है और पूरी टीम बहुत मिलनसार और सहायक थी। विवेक सर बहुत ही मिलनसार और विचारों और चर्चाओं के लिए खुले हैं। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं| वह एक परिवार के रूप में काम करना पसंद करते हैं और यह सेट पर बहुत अच्छी कार्य संस्कृति थी।"

वॉव ओरिजिनल के निर्माता और लेखक विवेक खत्री शो के बारे में बताते हैं कि "चिंगारी एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो सनसनीखेज अपराध कहानियों पर आधारित है, लेकिन यह एक नियमित क्राइम थ्रिलर टाइप शो नहीं है, कॉमेडी तड़का भी है। मैं कुछ अलग करना चाहता था इसलिए मैंने एक महिला चरित्र "चिंगारी चौबे" बनाया। वह तेज, बहादुर और साथ ही मज़ेदार अंडरकवर एजेंट है जो अपने अंदाज में काम करती है।

वह आगे कहते हैं, ''भूमिका के साथ काम करने का अनुभव शानदार था। ऐसा लगता है कि वह इसी किरदार के लिए पैदा हुई हैं। हमने 10 से अधिक अभिनेत्रियों का लुक टेस्ट लिया और आखिरकार हमने भूमिका को इस भूमिका के लिए चुना और उन्हें सेट पर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि भूमिका से बेहतर "चिंगारी" कोई और अभिनेत्री नहीं हो सकती थी। वह एक बहुमुखी अभिनेत्री हैं, बहुत सहयोगी और जमीन से जुड़ी हैं। सुनील बॉब, रोहित कुमार, समीक्षा गौर और अमित जैसे अन्य कलाकारों ने भी इसमें शानदार काम किया है।"

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।