Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

City Bus Fares: महादेव के शहर में सिटी बस के यात्रियों को मिलेगी राहत, किराया होगा सस्ता

Varanasi e Bus वाराणसी में सिटी बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ई-बस और सिटी बस की साधारण सेवाओं में 2 से 5 रुपये तक किराया कम होने जा रहा है। नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी महानगरीय जिलों को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। उम्मीद है कि सितंबर के पहले सप्ताह से नया किराया लागू कर दिया जाएगा।

By anup kumar agrahari Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 01 Sep 2024 12:25 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की सेवा लेने वालों की संख्‍या बढ़ी है। जागरण

जागरण संवाददाता, वाराणसी। सिटी बस के यात्रियों को किराए में राहत देने की योजना है। ई - बस और सिटी बस की साधरण सेवाओं में दो से पांच रुपए तक किराया सस्ता हो जाएगा। इस आशय का पत्र नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी महानगरीय जिलों को जारी कर दिया है। उम्मीद है सिस्टम में नया किराया फीड करने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह से इसे लागू कर दिया जाएगा।

ई - बस का संचालन अस्तित्व में आने के बाद वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले दिनों पैसे लौटाने में फजीहत के चलते किराए को राउंड फिगर कर दिया गया था।

इसका असर यात्रियो की जेब पर भी पड़ा। मजबूरन उन्हें दो से पांच रुपए अतिरिक्त चुकाना पड़ता था। दैनिक यात्रियों से मिले फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए किराए में पुनः विचार करने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें-सेवानिवृत्त डीआईजी के घर से पर्शियन बिल्ली चोरी, CCTV से खुला चोरों का राज

नए किराए का स्लैब

इलेक्ट्रिक बस

0 से 04 किलो मीटर 10 रुपए

04 से 07 किलो मीटर 15 रुपए

10 से 13 किलो मीटर 25 रुपए

20 से 24 किलो मीटर 40 रुपए

70 से 76 किलो मीटर 85 रुपए

साधारण सिटी बस

0 से 04 किलो मीटर 05 रुपए

04 से 07 किलो मीटर 10 रुपए

10 से 13 किलो मीटर 20 रुपए

20 से 24 किलो मीटर 35 रुपए

70 से 76 किलो मीटर 80 रुपए

इसे भी पढ़ें- जवानों को खराब खाना परोसना पड़ा भारी, कैटरिंग फर्म पर 25 हजार का जुर्माना

वीसीटीएसएल प्रबंध निदेशक गौरव वर्मा ने कहा कि सिटी बस के किराए में राहत देने की योजना है। नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देशानुसार इसे लागू कराया जाएगा।